script90 छात्र-छात्राओं ने सीखे कहानी लिखने के गुर | 90 students learn stories written by | Patrika News

90 छात्र-छात्राओं ने सीखे कहानी लिखने के गुर

locationबालाघाटPublished: Jan 20, 2019 08:32:35 pm

Submitted by:

mukesh yadav

कहानी कार्यशाला संपन्न

karyshala

90 छात्र-छात्राओं ने सीखे कहानी लिखने के गुर

बालाघाट. अखिल भारतीय साहित्य परिषद बालाघाट एवं महावीर इंटरनेशनल महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में कक्षा 8 से हायर सेकंेडरी तक के छात्र-छात्राओं हेतु कहानी कार्यशाला संपन्न की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो एलसी जैन ने की। अशोक सिंहासने, डॉ बीएम शरणागत, आराधना जैन विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रशिक्षक के रूप में डॉ अर्चना चंदेल प्राध्यापक तथा सुषमा यदुवंशी गोंदिया उपस्थित रहीं। कार्यशाला में 90 छात्र-छात्राओं ने कहानी लिखने के गुर सीखे एवं 40 छात्र-छात्राओ ने कार्यशाला में कहानी लिखकर प्रस्तुत की। इस कहानी लेखन में शामिल सभी सहभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं दो सांत्वना पुरस्कार महावीर इंटरनेशनल द्वारा प्रदाय किए गए।
सिवनी से पधारीं डॉ अर्चना चंदेल ने छात्र-छात्राओं को कहानी की कहानी विषय पर कहानी लिख कर देने हेतु प्रतियोगिता की घोषणा भी की। जिसमें प्रथम पुरस्कार 500, द्वितीय 300 एवं तृतीय पुरस्कार 200 रुपए की घोषणा उन्होंने अपनी ओर से की। इस विषय पर कहानी लिखकर प्रतियोगी अशोक सिहासने के पास जमा कर दें जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी है।
इनका रहा सहयोग
कार्यशाला की सफलता में परिषद के जिला अध्यक्ष एसके ठेंगे के साथ सुभाष गुप्ता, प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, मोना जैन, किशोर छिपेश्वर, प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच संचालन सोना जैन व आभार प्रदर्शन मोना जैन ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो