scriptवन्यप्राणी को मारने बिछाए बिजली तार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत | A girl dies after being struck by electric wire laying to kill a wild | Patrika News

वन्यप्राणी को मारने बिछाए बिजली तार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत

locationबालाघाटPublished: Mar 29, 2020 06:01:26 pm

Submitted by:

mahesh doune

लामता थाना अंतर्गत कटेगांव में वन्यप्राणी को मारने बिछाए बिजली तार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गई।

वन्यप्राणी को मारने बिछाए बिजली तार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत

वन्यप्राणी को मारने बिछाए बिजली तार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत

बालाघाट. लामता थाना अंतर्गत कटेगांव काशीराम के खेत समीप वन्यप्राणी को मारने बिछाए बिजली तार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गई। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतिका कटेगांव निवासी रानू पिता फूलचंद उइके (15) के शव को बरामद किया। शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई कर मर्ग कायम किया गया। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही तिलकचंद टेकाम के खिलाफ धारा 304, 308 आईपीसी, 135 विद्युत अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया।
इस संबंध में थाना के उप निरीक्षक विजयसिंह बघेल ने बताया कि तिलकचंद टेकाम ने वन्यप्राणी को मारने खेत के समीप बिजली तार में करंट बिछाया था। 28 मार्च की सुबह मृतिका रानू महुआ चुनने खेत गई हुई थी। इस दौरान बिजली तार की चपेट में आने से करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई की गई। तिलकचंद के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो