15 एनसीसी कैडेट का दल साइकिल से भोपाल के लिए रवाना
बालाघाटPublished: Nov 19, 2022 08:14:09 pm
एसपी समीर सौरभ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जागरूकता गतिविधियों का देंगे संदेश
https://fb.watch/gUFjiLuGeg/


15 एनसीसी कैडेट का दल साइकिल से भोपाल के लिए रवाना
बालाघाट. 6 मप्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के नेतृत्व में 15 एनसीसी कैडेटों का दल शनिवार को साइकिल से भोपाल के लिए रवाना हुआ। एसपी समीर सौरभ, कर्नल एम रविचंद्रन ने सभी कैडेट्स को एनसीसी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जबलपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट 25 नवंबर को भोपाल पहुंच कर 27 नवंबर को शौर्य स्मारक भोपाल में आयोजित 75 वॉ एनसीसी दिवस पर साइक्लोथोन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कमान अधिकारी कर्नल एम रविचंद्रन ने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स की एनसीसी गतिविधियों के बारे में आमजन को जागरूक करना है। यह कैडेट कटंगी, सिवनी, छिंदवाड़ा, तामिया, पिपरिया, होशंगाबाद होकर भोपाल पहुंचेंगे। जगह-जगह जनमानस को स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित जागरूकता गतिविधि के बारे में बताएंगे। जिले के 15 एनसीसी कैडेट पहली बार साइकिल से जाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी को एडीजी मेजर जनरल एके महाजन, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवदीप दहीया और कमान अधिकारी सहित समस्त एनसीसी अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।