scriptआमसभा में प्रस्तुत किया आय व्यय का लेखा जोखा | Account of income expenditure presented in the general body | Patrika News

आमसभा में प्रस्तुत किया आय व्यय का लेखा जोखा

locationबालाघाटPublished: Sep 27, 2019 08:57:07 pm

Submitted by:

mukesh yadav

सेवा सहकारी समिति नेवरगांव वा की वार्षिक आम सभा संपन्न

नेवरगांव वा। सेवा सहकारी समिति नेवरगांव वा शाखा खमरिया की वार्षिक आमसभा वरिष्ठ कृषक डीसी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष 2018 – 19 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। समिति प्रबंधक एसडी बोपचे ने बताया वित्तीय वर्ष 2018-19 में 14 लाख 43 हजार रुपए का वार्षिक लाभ प्राप्त हुआ। आगामी वित्तीय वर्ष 2019-20 का अनुमानित बजट 67 लाख 21 हजार रुपए का प्रस्तुत किया गया।
आमसभा में कृषकों द्वारा फसल बीमा प्रीमियम एवं फसल बीमा क्लेम संबंध में किसानों द्वारा प्रश्न किया गया। जिसका समिति के प्रबंधक एसडी बोपचे द्वारा आमसभा में इन बातों का निराकरण किया गया।
धान खरीदी व्यवस्था को लेकर किसानों ने प्रश्न पूछा जिसका उत्तर प्रबंधक ने धान खरीदी में व्यवस्था पर सुधार लाने की बात कही। धान पंजीयन के संबंध में कृषकों को जानकारी दी गई। पुराने कृषकों को जिनका पंजीयन है। उन्हें पुन: अपने दस्तावेज लेकर आना पड़ेगा। वहीं नए पंजीयन वाले किसानों को पावती की छाया प्रति ऑनलाइन बी वन की छाया प्रति, आधार कार्ड, सम्रग आईडी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर सहित आवेदन कर पंजीयन करना होगा।
कृषकों को ऋण वितरण एवं वसूली के संबंध में भी जानकारी दी गई। जिन किसानों पर ऋण शेष है। वह किसान जीरो प्रतिशत ब्याज दर का लाभ ले सकते हंै।
यह रहे उपस्थित
वार्षिक आमसभा में नेवरगांव, कोपे, पाथरी व लोहारा ग्राम पंचायत के किसान मौजूद थे। जिन्होंने समस्याएं आम सभा में रखी। जिसका समाधान कारक जवाब शाखा प्रबंधक एसडी बोपचे ने दिया। सभा में लेखपाल डीडी चौधरी ने भी किसानों की समस्याओं का जवाब दिया। आम सभा में सेवा सहकारी समिति के शिवचंद देवारे, राजेश सोनी, राकेश बोपचे, रमेश ठाकरे, जयचंद सोनी व जीवन नेवारे भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो