scriptरतलाम और नीमच के बीच खिताबी भिड़ण्त आदिवासी गेड़ी नृत्य रहेगा आर्कषक का केन्द्र | Adivasi gedi dance will be a title fight between Ratlam and Neemuch | Patrika News

रतलाम और नीमच के बीच खिताबी भिड़ण्त आदिवासी गेड़ी नृत्य रहेगा आर्कषक का केन्द्र

locationबालाघाटPublished: Oct 06, 2019 07:56:58 pm

Submitted by:

mahesh doune

मॉयल नगरी उकवा में आयोजित अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल 7 अक्टूबर को रतलाम व नीमच के बीच खेला जाएगा।

रतलाम और नीमच के बीच खिताबी भिड़ण्त आदिवासी गेड़ी नृत्य रहेगा आर्कषक का केन्द्र

रतलाम और नीमच के बीच खिताबी भिड़ण्त आदिवासी गेड़ी नृत्य रहेगा आर्कषक का केन्द्र

उकवा. मॉयल नगरी उकवा में आयोजित अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल 7 अक्टूबर को रतलाम व नीमच के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच 6 अक्टूबर को खेला गया। जिसमें पहला मैच रतलाम व बलांगीर उड़ीसा के मध्य खेला गया। मैच में रतलाम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4-0 गोल से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच नीमच फुटबाल एसोसिएट नीमच व मॉयल इलेवन नागपुर के मध्य खेला गया। जिसमें नीमच ने 1-0 गोल से जीत दर्ज कर फाइलन में प्रवेश किया।
मैच में अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, जिला पंचायत सदस्य दलसिंह पन्द्रे, उकवा सरपंच संजय मर्सकोले, उकवा पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत शर्मा, समाजसेवी जेम्स बारीक, सूरज ब्रम्हे, ओमेन्द्र बिसेन, देवेन्द्र दहीकर, सतरंजन साकरे शामिल रहे। मैच के निर्णायक रोहित यादव, नजीर खान, अतुल तिवारी, मनोज अहिरवार, तपन चक्रवती रहे।
इस संबंध में आयोजन समिति अध्यक्ष खान प्रबंधक सुधीर पाठक ने बताया कि फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच २ बजे से खेला जाएगा। मैच में अतिथि के रूप में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, बैहर विधायक संजय उइके, मॉयल के महाप्रबंधक वीआर परीदा शामिल रहेंगे। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर गढ़ी के आदिवासी गेड़ी नृत्य का आयोजन भी किया गया है। टूर्नामेंट कमेटी के उपाध्यक्ष मयंक जैन, सचिव मनीष कुमार डोंगरे, विनय तांडी, एडवर्ड कुमार, पीतम यादव, इमानवेल दीप, रवि रंगारे सहित अन्य पदाधिकारियों ने अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो