किशोरियों बालिकाओं ने रक्तदान दिया संदेश
रक्तदान शिविर में हुआ 50 यूनिट रक्तदान
बालाघाट. हम फाउंडेशन शाखा लांजी एवं मोस्ट मप्र संस्था लांजी के संयुक्त तत्वाधान में 1 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन निजी स्कूल में किया गया। जिसमें 50 युवाओं ने रक्तदान किया। चर्चा में बताया कि हम फाउंडेशन का मुख्य कार्य सेवा भाव हैं, हम फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के माध्यम से संग्रहित रक्त को जिला रक्तकोष को दिया जाता हैं। जरूरत पडऩे पर जरूरतमंद को जिला रक्तकोष के माध्यम से दिया जाता हैं।
शिविर में 02 बालिकाओं रोशनी संजय अवसरे एवं देविका भालचंद लिल्हारे द्वारा भी रक्तदान किया गया। जिनके रक्तदान करने से बालिकाओं को आगे आकर रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी और अन्य बालिकाओं द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा।
शिविर में हम फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव संतोष मोरघड़े, राजेश रणदिवे, दिनेश रामटेक्कर, संजय टेंभरें, यशवंत लिल्हारे, पवन कश्यप, संदीप रामटेक्कर, सुमित श्रीवास एवं जिला रक्त कोष से काउंसलर श्यामा घालेकर, डिम्पी पंचेश्वर, द्रौपदी प्रजापति, शैलेश महुले, सुरेश पवार उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर में हुआ 50 यूनिट रक्तदान
बालाघाट. हम फाउंडेशन शाखा लांजी एवं मोस्ट मप्र संस्था लांजी के संयुक्त तत्वाधान में 1 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन निजी स्कूल में किया गया। जिसमें 50 युवाओं ने रक्तदान किया। चर्चा में बताया कि हम फाउंडेशन का मुख्य कार्य सेवा भाव हैं, हम फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के माध्यम से संग्रहित रक्त को जिला रक्तकोष को दिया जाता हैं। जरूरत पडऩे पर जरूरतमंद को जिला रक्तकोष के माध्यम से दिया जाता हैं।
शिविर में 02 बालिकाओं रोशनी संजय अवसरे एवं देविका भालचंद लिल्हारे द्वारा भी रक्तदान किया गया। जिनके रक्तदान करने से बालिकाओं को आगे आकर रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी और अन्य बालिकाओं द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा।
शिविर में हम फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव संतोष मोरघड़े, राजेश रणदिवे, दिनेश रामटेक्कर, संजय टेंभरें, यशवंत लिल्हारे, पवन कश्यप, संदीप रामटेक्कर, सुमित श्रीवास एवं जिला रक्त कोष से काउंसलर श्यामा घालेकर, डिम्पी पंचेश्वर, द्रौपदी प्रजापति, शैलेश महुले, सुरेश पवार उपस्थित थे।