साहब, उष्णा प्लांट से फैल रहा वायू प्रदूषण
साहब, पाथरवाड़ा रोड पर लगे उष्णा प्लांट से वायू प्रदूषण, जल प्रदूषण फैल रहा है।

बालाघाट. साहब, पाथरवाड़ा रोड पर लगे उष्णा प्लांट से वायू प्रदूषण, जल प्रदूषण फैल रहा है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है तथा पीने लायक पानी नहीं बचा है। प्लांट से निकलने वाले दूषित पानी से फसल बर्बाद हो रही है। इस प्लांट को बंद करवाकर हम वार्डवासियों के साथ न्याय करें। यह गुहार पाथरवाड़ा रोड पर निवास करने वाले वार्ड क्रमांक 3 के निवासियों ने कलेक्टर डीव्हीं सिंह से लगाई। इन पीडि़तों ने बताया कि उष्णा प्लांट का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। जिसकी लगातार शिकायतें की गई। लेकिन इसके बाद भी निर्माण नहीं रोका गया और आज जब प्लांट बनकर तैयार हो चुका है, तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्डवासी थानसिंह पटले, सुरेश बिसेन, आशाराम वर्मा, श्रीचंद बिसेन, गोपीचंद बिसेन, घनश्याम पटले, सुखराम बिसेन, लखनलाल पटले, चतरुलाल पटले, बस्तीराम बिसेन, महेन्द्र बिसेन, रविप्रकाश बिसेन, भागचंद बिसेन, मनीराम पटले, चित्र पटले, नेतनबाई बिसेन, महेन्द्र पटले सहित अन्य ने अपना दर्द बंया करते हुए कहा कि इस प्लांट ने वार्ड में रहना दुश्वार हो चुका है। प्लांट की निकलने वाली राख घरों पर जम रही है तथा वायू प्रदूषण होने से दम घुट रहा है। वहीं नवजात बच्चों को श्वास लेने में दिक्कत हो रही है। 10 जनवरी 2018 को प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने इस प्लांट का निरीक्षण किया। जिसमें वार्डवासियों के द्वारा की गई शिकायत सहीं पाई गई। लेकिन इसके बाद भी प्लांट संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। वार्डवासियों ने तत्काल प्लांट बंद कराने की मांग की है।
कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा
कटंगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (डी वार्मिंग डे) के अवसर पर क्षेत्र भर के सरकारी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को अल्बेंडा जोल कृमिनाशक दवा खिलाई गई। वही नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में नवीन माध्यमिक शाला बिरसोला के बच्चों को दवा खिलाई गई। समन्वय भुवनेश्वरी कटरे एवं शाला के अध्यापक ने बच्चों को कृमि रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक सुरेश मेश्राम, सालिकराम राहंगडाले मौजूद रही।
इसी तरह जाम आंगनवाड़ी केन्द्र में भी बच्चों को कार्यकर्ता उमा सोनी, आशा भगवती मनघटे, सहायिका ज्ञानेश्वरी मनघटे, सरपंच अनिता चौहान ने बच्चों को दवा खिलाई। इस दौरान सरिता वाघाड़े, इमला घुले, प्रेमलता, रेखा, छमनबाई भगत, कविता, भूमेश्वरी, श्यामकला, पिंताबरी बिसेन सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज