script

कलेक्ट्रेट में कराया गया आकाश और आभा का विवाह

locationबालाघाटPublished: Oct 18, 2019 07:46:41 pm

Submitted by:

mukesh yadav

विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कलेक्ट्रेट में कराया गया आकाश और आभा का विवाह

कलेक्ट्रेट में कराया गया आकाश और आभा का विवाह

बालाघाट. विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने आकाश तांडेकर एवं आभा नखाते का विवाह कराया और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। बगैर तामझाम के सम्पन्न हुए इस विवाह में पंडित की भूमिका जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अखिल चौरसिया ने निभाई।
लांजी तहसील के ग्राम टेडवा के 21 वर्षीय आकाश तांडेकर एवं 20 वर्षीय आभा नखाते ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह करने के लिए आवेदन किया था। आकाश एवं आभा ने वरमाला पहना कर एक दुजे को मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जातपात के बंधन को तोडऩे का संदेश भी दिया है। विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह करने वाले इस विवाहित जोड़े को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 02 लाख रुपए की सहायता भी प्रदान की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो