बालाघाट

कन्या शिक्षा परिसर में गंदगी का आलम

नालियों से नहीं हो पा रही है जल की निकासी

बालाघाटSep 19, 2019 / 09:01 pm

Bhaneshwar sakure

कन्या शिक्षा परिसर में गंदगी का आलम

बालाघाट. शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कन्या छात्रावास बैहर में गंदगी का आलम बना हुआ है। नालियों से जहां जल की निकासी नहीं हो पा रही है। वहीं परिसर में गंदगी और मैदान में पानी जमा होने से छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, खेल परिसर व नालियों में जमा पानी होने की वजह से छात्राएं बीमार भी हो रही है। बावजूद इसके नगर परिषद इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस मामले में छात्रावास अधीक्षिका ललिता धुर्वे का कहना है कि उनके द्वारा पिछले 4 माह से परिसर में जमा गंदा पानी और उसकी निकासी नहीं होने की सूचना नगर परिषद को दी गई है। सीएमओ को भी पत्र लिखा गया है। लेकिन परिषद द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। इसी तरह छात्रावास में निवासरत छात्राओं के बीमार होने पर उनके उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को मौखिक व लिखित रुप से सूचना दी गई। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा माह में दो बार छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के निर्देश है। लेकिन इन निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है। खेल परिसर में इस तरह की समस्या से विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

Home / Balaghat / कन्या शिक्षा परिसर में गंदगी का आलम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.