scriptबिजली केबल तार चोरी मामले में फरार सभी आरोपी गिरफ्तार | All accused absconding in power cable wire theft case arrested | Patrika News

बिजली केबल तार चोरी मामले में फरार सभी आरोपी गिरफ्तार

locationबालाघाटPublished: May 07, 2020 03:28:24 pm

Submitted by:

mahesh doune

पुलिस को बिजली केबल तार के बंडल चोरी के मामले में फरार सभी तीनों आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है।

बिजली केबल तार चोरी मामले में फरार सभी आरोपी गिरफ्तार

बिजली केबल तार चोरी मामले में फरार सभी आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. उकवा चौकी पुलिस को उकवा मॉयल वर्टिकल द्वितीय में रखे बिजली केबल तार के बंडल चोरी के मामले में फरार सभी तीनों आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने फरार आरोपी संदीप पिता नेहरू चन्द्रबेल, मुकेश उर्फ मोन्टी पिता पुरनलाल उइके, आशीष उर्फ डेनी पिता कमल बहादुर गुरूम सभी निवासी पानीटोला उकवा पकड़ा है।
इस संबंध में उकवा चौकी प्रभारी सोनाली ढोक ने बताया कि २२ अप्रैल को उकवा कैम्प निवासी शिशुपाल बाघ ने शिकयत दी थी कि अज्ञात चोर द्वारा माहेश्वरी उकवा मॉयल वर्टिकल द्वितीय से बिजली केबल तार के बंडल कीमती 1,75000 रुपए की चोरी की गई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामला कायम कर जांच प्रारंभ की गई। इस मामले में पूर्व में आरोपी अनिल पिता हरिश्चंद टेकाम आशीष पिता तिरिपसिंह उइके व प्रकाश पिता राजू जावरे, आर्यन बहारे को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में फरार तीन आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। जिसमें मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को खण्डापार के जंगल से पकड़ा गया। तीनों के पास से चोरी के केबल तार भी बरामद किया गया। आरोपी को पकडऩे में मुख्य भूमिका उकवा चौकी प्रभारी सोनाली ढोक, प्रधान आरक्षक सतरंजन साकरे, आरक्षक हेमंत बसेने, मोनू झारिया, महिला आरक्षक चेतना बैरागी की रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो