शिकायत के माध्यम से आरोप लगाया है कि लांजी के ग्राम पंचायत वारी के आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता की नियुक्ति और ग्राम पंचायत पौसेरा, सतोना, रमपुरा की आंगनवाड़ियों में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।
इसके बाद लिपिक द्वारा जिनकी नियुक्ति करना है उनसे सांठ गांठ कर विखं स्तरीय चयन समिति की बैठक में नियमों के विपरित वारी के आंगनवाड़ी केन्द्र में भूनेश्वरी मस्करे का चयन किया, और उसे गरीबी रेखा के 10 अंक भी दे दिए। साथ ही अन्य आवेदकों को भी जिनके नाम गरीबी रेखा की सर्वे सूची में दर्ज नहीं है, ऐसे आवेदकों को भी 10—10 अंक दिए गए। जिसके चलते भूनेश्वरी मस्कारे का चयन किया गया।
कार्यालय ग्राम पंचायत वारी के सचिव एवं लोक सूचना अधिकारी धेंडूलाल लिल्हारे ने जानकारी दी कि भूनेश्वरी पति लीलाधर मस्करे जिसका चयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र 1 वारी में किया गया है। उसका नाम ग्राम पंचायत वारी की गरीबी रेखा की सर्वे सूची में दर्ज नहीं है। इसी तरह अन्य महिलाओं का नाम भी ग्राम पंचायत की गरीबी रेखा की सर्वे सूची में नहीं है। इसके बावजूद महिलाओं को 1010 अंक देकर उनकी नियुक्ति कर दी गई, जो बड़ा सवाल है।
शिकायत कर्ता ने मांग की है कि परियोजना कार्यालय लांजी में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक योगेश खजरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध नियुक्ति दिनॉक से आज तक की विभागीय जांच कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
शिकायतकर्ता के आरोप निराधार है। लांजी एसडीएम द्वारा बीपीएल निरस्त किया गया था। लेकिन जिला अधिकारियों द्वारा सभी अमान्य बीपीएल धारियों को मान्य कर 10 अंक दिया गया है।
- पद्मावती परते, परियोजना अधिकारी
लिपिक योगेश खजरे के प्रकरण की जांच के लिए हमारे द्वारा जांच दल गठित कर जांच अधिकारी और उनकी टीम को आदेशित किया है। इस मामले की पूर्ण रूप से जांच करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
- मनीषा लुंबा, डीपीओ बालाघाट