scriptपरेशानियों के दौर में मेले से मिलता है आनंद | Anand meets the fair in times of trouble | Patrika News

परेशानियों के दौर में मेले से मिलता है आनंद

locationबालाघाटPublished: Jan 25, 2019 02:11:06 pm

Submitted by:

mukesh yadav

आनंद उत्सव मेले के समापन पर बोले खनिज मंत्री

aannd

परेशानियों के दौर में मेले से मिलता है आनंद

चिखलाबांध। मेला मिलने के लिए होता है। खेल एवं अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से इंसान ऑल राउंडर बनता है। इसलिए छात्रों को छात्र जीवन में सभी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सकंे। आज की भाग- दौड़ भरी जिंदगी और तनावग्रस्त जीवन से कुछ समय निकालकर हमें आनंद और उत्साह के साथ इस तरह के आयोजन में शामिल होकर आनंदित होना चाहिए। मेले से सहित अन्य आयोजनों से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है।
यह बातें प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आनंद मेले के समापन अवसर पर व्यक्त किए। वे उत्कृष्ट विद्यालय खैरलांजी में आयोजित खंड स्तरीय आनंद उत्सव मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोकुल प्रसाद गौतम, भोजेश्वर पटले, जनपद अध्यक्ष ममता बोरकर, उपाध्यक्ष मधु शुक्ला, प्रमोद बोरकर, ललित बंसोड़, विनय जायसवाल, सुरेश वानखेड़े, देवेन्द बारेवार, राजकुमार बहेटवार, विक्की लिल्हारे, मिलिंद नगपुरे, सीईओ एमआर मेहरा, टीआई निर्मल श्रीवास, उनि. पुरन शर्मा, तहसीलदार राजेश सिंह चंदेल, बीआरसी दिनेश नगपुरे, प्राचार्य गण अन्य विभाग प्रमुख एवं स्टॉफ व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों के हस्ते प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
तहसील और जनपद में नहीं दिखा समन्वय
खनिज मंत्री मंचीय कार्यक्रमों से लगातार अधिकारियों को अपना इगो भुलाकर कार्य करने की सलाह दे रहे थे। लेकिन किसी तरह का सुधार अधिकारियों की कार्यप्रणाली में नहीं दिखा। आनंद उत्सव मेले के समापन पर तब अचानक बवाल और तनाव की स्थिति निर्मित हो गई जब तहसीलदार खैरलांजी द्वारा खनिज मंत्री के समक्ष कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें कार्यक्रम के संबंध में आयोजन विभाग द्वारा सूचना नहीं देने की बात कही गई। जिस पर अंत में मंत्री अधिकारियों को समझाइस देते नजर आए। इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव जितेंद्र चित्रिव और आभार प्राचार्य आरके आड़े द्वारा व्यक्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो