इस अवसर पर महासंघ जिलाध्यक्ष गीता कटरे, गीता देवारे, सविता उंधेरवाड़े, शशिकला बनवाले, संगीता हिंगे, सुनिता कानतोड़े, समीना चौधरी, भुमेश्वरी पटले, डिलेश्वरी मुंजारे, पुष्पा साकुरे, राधिका धामड़े, चन्द्रप्रभा चौधरी, सुनिता तितरमारे, पुरवंती बाहेश्वर, नूतन पारधी, लक्ष्मी बिसेन, मीरा पंचेश्वर, भीमकला खोब्रागड़े, नेमन पटले, पुष्पा गजभिए, शशि यादव, सरिता कटरे, गीता बावने, कुसुम बसेने, सुनिता पंचेश्वर, वंदना पटले, ललिता बिसेन, प्रीति खरे आदि शामिल थीं।