scriptकलेक्ट्रेट में कराया गया आशिष एवं कल्पना का विवाह | Ashish and Kalpana married in Collectorate | Patrika News

कलेक्ट्रेट में कराया गया आशिष एवं कल्पना का विवाह

locationबालाघाटPublished: Oct 26, 2019 06:54:23 pm

Submitted by:

mukesh yadav

विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत

कलेक्ट्रेट में कराया गया आशिष एवं कल्पना का विवाह

कलेक्ट्रेट में कराया गया आशिष एवं कल्पना का विवाह

बालाघाट. विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने आशिष गौतम और कल्पना नागेश्वेर का विवाह कराया और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। बगैर तामझाम के सम्पन्न हुए इस विवाह में पंडित की भूमिका जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अखिल चौरसिया ने निभाई।
जिला सिवनी तहसील बबरिया के ग्राम मानेगांव निवासी आशीष गौतम (24) एवं जिला बालाघाट भरवेली कच्चीबारंग वार्ड 11 की निवासी कल्पना नागेश्वर ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह करने के लिए आवेदन किया था। आशिष एवं कल्पना ने वरमाला पहना कर एक दुजे को मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जातपात के बंधन को तोडऩे का संदेश भी दिया है।
आशिष एवं कल्पना ने वरमाला पहना कर एक दुजे को मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जातपात के बंधन को तोडऩे का संदेश भी दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो