बालाघाट

छात्रा से एटीएम कार्ड व ओपीटी नंबर पूछकर उड़ाए १३ हजार रुपए

जिले में फिर सामने आया ऑनलाइन ठगी का मामला, अब छात्रा की शिकायत पर जांच पर जुटी साइबर टीमजिले की मॉयल नगरी उकवा क्षेत्र का मामला

बालाघाटNov 18, 2018 / 11:09 am

mukesh yadav

छात्रा से एटीएम कार्ड व ओपीटी नंबर पूछकर उड़ाए १३ हजार रुपए

बालाघाट. हैलो मै लखनउ से सिंडीकेट बैंक का मैनेजर राजीव वर्मा बोल रहा हॅू। आपके एटीएम कार्ड की वैद्यता समाप्त हो गई है। जिसे सुचारू रूप से रखने एटीएम कार्ड नंबर व ओटीपी बताए, बस जानकारी देते ही एक छात्रा के खाते से करीब १२९०२ रुपए की राशि आहरित हो गई। मामला शुक्रवार के दिन जिले की मॉयल नगरी उकवा से सामने आया है। जिले में काफी समय बाद फिर सामने आए आनलाइन ठगी के इस मामले के बाद बैंक उपभोक्ता सकते हैं। वही लंबे समय से जारी आनलाइन ठगी के मामलों पर अब तक पुलिस व प्रशासन कोई नकेल नहीं कस पाए है। कारण यही है कि आए दिन उपभोक्ता ऐसी ठगी का शिकार हो रहे है।
हॉलाकि बैंक प्रबंधन व पुलिस ऐसे मामलों के लिए उपभोक्ताओं में जागरूकता की कमी बताते है। जिनका कहना है कि लाख समझाईशो के बावजूद उपभोक्ता अंजान व्यक्ति को अपना पासवर्ड व ओटीपी जैसे अत्यंत गोपनीय जानकारी आसानी से दे रहे और ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए है। बैंक अधिकारियों के अनुसार थोड़ी सी जागरूकता और सतर्कता बरतकर भी ऐसे मामलो से बचा सकता है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार उकवा निवासी दीपिका पिता अशोक राउत के मोबाइल नंबर ९४२४५६१९५२ पर शुक्रवार की सुबह करीब १०.३७ बजे ९११३४९००४४ नंबर जो कि बिहार का नंबर होना बताया जा रहा है से काल आया। इस कॉल से एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को सिंडीकेट बैंक लखनउ का बैंक मैनेजर बताते हुए दीपिका के सिंडीकेट बैंक के एटीएम कार्ड की वैद्यता समाप्त हो जाने की बात कही गई। वहीं कुछ जानकारी देने पर पुन: कार्ड को सुचारू रूप से कर दिए जाने की बात कही गई। जिस पर दीपिका तैयार हो गई। इसके बाद उस अंजान व्यक्ति के पूछने पर दीपिका ने पहले अपना एटीएम कार्ड नंबर बताया, इसके बाद कार्ड का सीवीवी और फिर मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर बताया। इसके बाद तत्काल ही दीपिका के सिंडीकेट बैंक के खाता नंबर ७७१३२२१००३५७२० से राशि अपने आप आहरित हो गई। जिसका मैसेज दीपिका के मोबाइल पर आया और उसे ठगी के बारे में पता चला।
तीन बार में निकल १२९०२
दीपिका के अनुसार सुबह १०.४० बजे उसके खाते से पहले ९४०२ रुपए आहरित होने का मैसेज आया। इस बात की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। इसके बाद की वह अपने परिजनों के साथ उकवा सिंडीकेट बैंक शाखा पहुंचती, १०.४४ बजे पुन: उसके खाते से ३००० व १०.४७ बजे ५०० रुपए आहरित कर लिए गए। इस तरह उसके खाते से तीन बार में करीब १२९०२ रुपए ठगी कर निकाल लिए गए। इस मामले की शिकायत दीपिका द्वारा सिंडीकेट बैंक उकवा और साइबर सेल में की गई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने भी आमजनों से एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करने की अपील की है।
वर्सन
उपभोक्ताओं की जागरूकता के अभाव में इस तरह के मामले घटित होते है। बैंक प्रबंधन द्वारा हमेशा ही उपभोक्ताओं से गोपनीय जानकारी किसी को न बताने व जरूरी कार्य होने पर नजदीकी शाखा से संपर्क करने की हिदायत दी जाती है। इसके बाद भी उपभोक्ताओं में जागरूकता की कमी दिखाई देते है। मामला होने के बाद सिर्फ पछतावा शेष रह जाता है।
उमेश त्यागी, ब्रांच मैनेजर

Home / Balaghat / छात्रा से एटीएम कार्ड व ओपीटी नंबर पूछकर उड़ाए १३ हजार रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.