scriptअवंती बाई का बलिदान दिवस समारोह 20 मार्च को | Avanti Bai's celebration day celebration on March 20 | Patrika News

अवंती बाई का बलिदान दिवस समारोह 20 मार्च को

locationबालाघाटPublished: Mar 15, 2019 09:12:00 pm

Submitted by:

mukesh yadav

जिला लोधी महासभा बालाघाट के तत्वधान में 20 मार्च को स्थानीय पुराना बस स्टेंड में मनाया जाएगा।

press warta

अवंती बाई का बलिदान दिवस समारोह 20 मार्च को

बालाघाट। अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस समारोह जिला लोधी महासभा बालाघाट के तत्वधान में 20 मार्च को स्थानीय पुराना बस स्टेंड में मनाया जाएगा। इस संबध में प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम के रूपरेखा संबध में जिला लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे ने बताया कि इस वर्ष भी शहीद अंवती बाई लोधी का बलिदान दिवस शहादत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 20 मार्च को सभी सामाजिक बंधु व सर्वधर्म के लोगों द्वारा रामा बाबु उद्यान मोती तालाब में उपस्थित होंगे। वहां से एक रैली निकाली जाएगी, जो पहले आंबेडकर चौक पहुंचकर डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद रैली हनुमान चौक पहुंचकर महात्मां गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुजा अर्चना की जाएगी। रैली नगर का भ्रमण करते हुए रानी अंवती बाई चौक पहुंचेगी। यहां रानाी अंवतीबाई की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पुजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम का आयोजन पुराना बस स्टेंड में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष प्रमुख अतिथि के रूप में विस उपाध्यक्ष हिना कावरे, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, सांसद बोधसिंह भगत, विधायक गौरीशंकर बिसेन, टामलाल सहारे, संजय उइके, रामकिशोर कावरे, नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, विक्की पटेल, त्रिलोकचंद कोचर, विशाल बिसेन, शेषराम राहांगडाले, विजय खेरे, गौरी उपंवशी, दीपमाला मोहारे, बाबा सुलाखे रहेंगे।
लोधी महासभा द्वारा इस कार्यक्रम में सभी समाज के अध्यक्ष व सर्वसमाज के लोगों का आमंत्रण देकर कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है। प्रेसवार्ता में उम्मेद लिल्हारे, रामकुमार नगपुरे, सौरभ लोधी, दिलिप उपंवशी, गुडडु नगपुरे, जितेन्द्र मोहारे, यशंवत लिल्लारे, राजेश लिल्हारे, पीतम माहुले, सुकदेव मुनि कुतराहे, संदेश नगपुरे, भारत शिवहरे, गौरीशंकर मोहारे, संतोष लिल्हारे, चंद्रशेखर नगपुरे, दिलीप लिल्हारे, सावन पिछोड़े, तेजलाल सुलाखे, अनिल बनोटे आदि मौजुद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो