scriptविश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली | Awareness rally organized on World AIDS Day | Patrika News

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

locationबालाघाटPublished: Dec 01, 2019 08:28:26 pm

Submitted by:

mukesh yadav

महाविद्यलयों में जागरूकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

बालाघाट. 01 दिसम्बर 19 विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्ययोजना अनुसार जन जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह 10 बजे शहीद भगतसिंह जिला अस्पताल से एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डॉ आरसी पनिका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा एपी राहुल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व डॉ अनुप सिंह तिडग़ाम नोडल अधिकारी एड्स कार्यक्रम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जिला अस्पताल में समाप्त हुई। इस जन जागरूकता रैली कार्यक्रम में जीएनएम, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्या व लगभग 200 छात्राएं उपस्थित थी। इसके बाद जिला अस्पताल परिसर में कार्यशाला का ओयाजन किया गया। कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ पनिका द्वारा एचआईव्ही व एड्स के संबध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि एचआईवी एड्स से पीडि़त व्यक्ति अगर समय पर ईलाज एवं एआरटी सेवा का लाभ लेकर एवं निंरतर चिकित्सकीय परामर्श पर व्यायाम, सकारात्मक सोच, पौष्टिक आहार लेते रहे तो वह एक लम्बा एवं स्वस्थ्य जीवन व्यतीत सकता है। डॉ एके जैन नोडल अधिकारी एआरटी सेंटर बालाघाट द्वारा एचआईवी पॉजीटिव मरीजों को दी जाने वाली एआरटी सेवा के बारे में जानकारी दी गई।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
एड्स दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता व कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों उपस्थित अधिकारियों द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया। एड्स की अधिक जानकारी के लिए नि:शुल्क राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1097 की जानकारी प्रदाय की गई तथा विश्व एड्स दिवस 01 दिसम्बर 19 की थीम समुदाय लाते हंै बदलाव का उद्देश्य बताते हुए जन सामान्य एवं समस्त गर्भवती की एचआईवी परिक्षण कराने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना, लिंक वर्कर स्कीम, विहान परियोजना, सीमा सलीम मिर्जा, आईसीटीसी स्टाफ एवं जिला एड्स निंयत्रण कार्यक्रम अतंर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इन तिथियों में भी आयोजन
कार्यक्रम में अंत में मुकेश जुम्हारे जिला सहायक एमएंडई एवं कंचन बत्रा आहुजा जिला सहायक लेखापाल जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई जिला बालाघाट द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। 02 दिसम्बर को शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविघालय बालाघाट में, 03 को सुबह 11.30 बजे से जिला जेल, 04 को पीजी कालेज बालाघाट, 06 को महाविघालय किरनापुर में निबंध व रंगोली प्रतियोगिता तथा 07 दिसम्बर को एचआईव्ही एड्स पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो