बालाघाट

आजाद अध्यापक संघ ने निकाली आक्रोश रैली

नगर भ्रमण के बाद सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

बालाघाटSep 24, 2022 / 10:09 pm

Bhaneshwar sakure

आजाद अध्यापक संघ ने निकाली आक्रोश रैली

बालाघाट. पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के समर्थन में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। इस आक्रोश रैली में जिले भर के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। इस दौरान शिक्षकों ने शासन-प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रैली उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान से प्रारंभ हुई। जो हनुमान चौक, शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए काली पुतली चौक, जय स्तंभ चौक, विश्वेश्वरैया चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया।
संघ के जिला अध्यक्ष आशीष बिसेन, सचिव एमन्त ठाकरे ने बताया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा अध्यापक शिक्षक संवर्ग की मांगों के संबंध में अनेक बार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। संघ ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए 13 सितंबर से बेमियादी हड़ताल प्रारंभ की है। जब तक ये मांगे पूरी नहीं होती तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। शनिवार को आक्रोश रैली जिला अध्यक्ष आशीष बिसेन, प्रांतीय महासचिव अरविंद पारधी, प्रांतीय सचिव कमल पाराशर, प्रांतीय उपाध्यक्ष कुलदीप कटरे, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद पारधी के नेतृत्व में निकाली गई। इस अवसर पर उक्त रैली कार्यक्रम में ज्ञापन सौपने के बाद जिला के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन , जिला सचिव एमन्त ठाकरे , प्रान्तीय पदाधिकारी अरविन्द पारधी , कमल पाराशर , कुलदीप कटरे , प्रमोद पारधी , ओमप्रकाश पारधी , चन्द्रभूषण चौहान, विवेक गुप्ता, डी पी गौतम, बसंत चौधरी, धनंजय सोनवाने, राजेन्द्र ठाकरे, दीपक वीरकर, संतोष कुथेकर, कमल टेम्भरे, मनोज वाट, दीनदयाल कोकाटे, कटंगी ब्लाक अध्यक्ष वी. पी. भालाधरे, वारासिवनी ब्लाक अध्यक्ष धन्नालाल बिसेन, बालाघाट ब्लाक अध्यक्ष अनिल टेकाम खैरलांजी ब्लाक अध्यक्ष संजय मेश्राम, परसवाडा ब्लाक अध्यक्ष नन्दलाल उइके, लालबर्रा ब्लाक अध्यक्ष टीकमलाल डहरवाल, बिरसा ब्लाक अध्यक्ष मनोहर बंसोड, बैहर ब्लाक अध्यक्ष सुनील बिसने, विक्रमसिंह चौहान, किरनापुर ब्लाक अध्यक्ष संतोष जामरे, लांजी ब्लाक अध्यक्ष तिलकचंद बनोठे मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.