scriptBadra raining as a disaster, increased water level of rivers and strea | आफत बनकर बरस रहे बदरा, नदी-नालों का बढ़ा जल स्तर | Patrika News

आफत बनकर बरस रहे बदरा, नदी-नालों का बढ़ा जल स्तर

locationबालाघाटPublished: Sep 22, 2022 09:22:34 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

24 घंटे में सबसे अधिक वारासिवनी तो सबसे कम तिरोड़ी तहसील में हुई बारिश

आफत बनकर बरस रहे बदरा, नदी-नालों का बढ़ा जल स्तर
आफत बनकर बरस रहे बदरा, नदी-नालों का बढ़ा जल स्तर
बालाघाट. जिले में इंद्रदेवता लगातार आफत बनकर बरस रहे हैं। करीब एक पखवाड़े से हो रही बारिश के चलते अब नदी-नालों का जल स्तर बढऩे लगा है। जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक बारिश वारासिवनी में 82 मिमी तो सबसे कम बारिश तिरोड़ी तहसील में 5 मिमी हुई है। मौसम विभाग द्वारा बालाघाट जिले में 23 सितंबर की सुबह 8.30 तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 48 मिमी, वारासिवनी में 82 मिमी, बैहर में 8 मिमी, लांजी में 20 मिमी, कटंगी में 10 मिमी, किरनापुर में 38 मिमी, खैरलांजी में 7 मिमी, लालबर्रा में 37 मिमी, बिरसा में 36 मिमी, परसवाड़ा तहसील में 11 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में 28 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 1 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 22 सितम्बर तक जिले में 1464 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 983 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1944 मिमी वर्षा बिरसा तहसील में और सबसे कम 752 मिमी वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।
चालू वर्षा सत्र के दौरान 1 जून से 22 सितम्बर तक बालाघाट तहसील में 1717 मिमी, वारासिवनी तहसील में 1800 मिमी, बैहर तहसील में 1544 मिमी, लांजी तहसील में 1106 मिमी, कटंगी तहसील में 1366 मिमी, किरनापुर तहसील में 1329 मिमी, खैरलांजी तहसील में 752 मिमी, लालबर्रा तहसील में 1396 मिमी, बिरसा तहसील में 1944 मिमी, परसवाड़ा तहसील में 1372 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 1771 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक 1464 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.