नलकूप खनन होने पर खुशी से झूमे बैगा परिवार
हर्राटोला के बैगा परिवारों के चेहरे पर आई मुस्कान

बालाघाट. जल ही जीवन है, इसके बगैर सब कुछ सूना है। दो बूंद पानी की कीमत वही जान सकता है, जिसने कभी पानी के संकट का सामना किया हो। हर्राटोला के बैगा परिवारों के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा था। उनके छोटे से टोले में पीने के पानी की समस्या हो गई थी और उन्हें अपनी प्यास बुझाने व निस्तार के लिए पानी लाने कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा था। लेकिन अब हर्राटोला के इन बैगा परिवारों के दिन भी बदलने लगे है। उनके टोले में दो नलकूप का खनन हो गया है। नलकूप का खनन होने से बैगा परिवारों के लोग खुश हो गये हैं और कहने लगे हैं कि अब हमारे पास भी भरपूर पानी है।
जिले के बैहर विकासखंड के कंदई ग्राम पंचायत का छोटा सा टोला है हर्राटोला है। विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लोग इस टोले में निवास करते है। विकासखंड मुख्यालय बैहर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंदई पंचायत का हर्राटोला, कंदई से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हर्राटोला अत्यधिक उंचाई पर पहाड़ी स्थान पर बसा टोला है, जिसमें 50 बैगा परिवार रहते है। कई वर्ष पहले हर्राटोला में केलिक्स मशीन से नलकूप का खनन किया गया था। हर्राटोला के बैगा परिवार उसी नलकूप का पानी पीते थे और निस्तार के लिए उपयोग करते थे। लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होने के कारण हर्राटोला का नलकूप सूख गया और उससे पानी निकलना बंद हो गया। हर्राटोला के पुराने नलकूप से पानी आना बंद होने पर वहां के बैगा परिवारों के सामने पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया था और उन्हें पीने के पानी का इंतजाम करने के लिए जूझना पड़ रहा था। कलेक्टर के संज्ञान में जैसे ही हर्राटोला के बैगा परिवारों की समस्या आई, उन्होंने त्वरित कार्रवाई की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री अरूण श्रीवास्तव को हर हाल में हर्राटोला में पानी का इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आर्य ने कार्यपालन यंत्री से कहा कि उन्हें जो भी मदद चाहिए वह की जाएगी। बस किसी तरह हर्राटोला में नलकूप का खनन हो जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अथक प्रयासों के बाद हर्राटोला में नलकूप खनन किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज