scriptBalaghat Lok Sabha Election 2019 Live : 5 pm – 62.20 फीसदी मतदान | balaghat-seoni loksabha election 2019 madhya pradesh live update | Patrika News

Balaghat Lok Sabha Election 2019 Live : 5 pm – 62.20 फीसदी मतदान

locationबालाघाटPublished: Apr 29, 2019 06:28:50 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

Balaghat Lok Sabha Election 2019 Live : मतदान करने उमड़े मतदाता, 10 बजे तक 12 फीसदी मतदान

election live

LIVE : मतदान शुरू, जुटने लगे मतदाता

बालाघाट. बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट में वोटिंग शुरू हो चुकी है। पहले मतदान करने के चक्कर में मतदाता सुबह 6.30 बजे से ही मतदान केंद्र पहुंच गए थे। ठीक सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है।

LIVE UPDATE

06.00 PM

– बालाघाट लोकसभा सीट पर 70.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

5 pm

बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर 5 pm- 62.20 फीसदी मतदान

3.30

बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर मतदाता दिखा रहे उत्साह, 3.30 pm तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान
1.48

– बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर दोपहर एक बजे तक 46.32 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

01.05 PM

– बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर दोपहर एक बजे तक 33.17 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
11.45 AM

– यदि विधानसभवार बात करें तो बैहर में 30.97 प्रतिशत, लांजी 27.14, परसवाड़ा 31.53, बालाघाट 19.35, वारासिवनी 27.33, कटंगी 28.23, बरघाट 34 और सिवनी विधानसभा क्षेत्र में 31.50 प्रतिशत मतदान 11.40 बजे तक हुआ है।
11.35 AM

– बालाघाट सीट पर 11.30 बजे तक 28.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

11.10 AM

बालाघाट सीट पर 11 बजे तक 12.15 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
यदि विधानसभवार बात करें तो बैहर में 12.50 प्रतिशत, लांजी 12.30, परवाड़ा 13.05, बालाघाट 11.81, वारासिवनी 9.44 कटंगी 13.47, बरघाट 13 और सिवनी विधानसभा क्षेत्र में 11.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
11.05 AM

बालाघाट सीट पर 11 बजे तक 12.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

10.15 AM

– 10 बजे 12.14 प्रतिशत मतदान ।

10.00 AM

– 10 बजे मध्य प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जैसवाल ने प्राथमिक शाला वाराशिवनी के मतदान क्रमांक 69 में मतदान किया ।
09.00 AM

– 9 बजे तक सिवनी जिले में 13.56 प्रतिशत मतदान, केवलारी विधानसभा क्षेत्र में 14.54, लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में 14.62 प्रतिशत मतदान ।

– लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शुरुआती 2 घंटों में 15% से अधिक मतदान हुआ। इस दौरान मतदाताओं में बड़ा उत्साह देखा गया।
– बालाघाट के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मतदान केंद्र में 96 वर्ष के मतदाता गोविंद मेश्राम ने किया मतदान।

08.00 AM

– लोकतंत्र के सबसे बड़े दिन में प्रातः 07 बजे मतदान करने पहुँचे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन
बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में 23 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसके लिए 17 लाख 65 हजार 938 मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे। यहां बताते चले कि नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक तो पांच में शाम छह बजे तक चलेगा मतदान।


23 प्रत्याशियों के राजनीतिक किस्मत इवीएम में कैद होने लगी है। संसदीय सीट के 17 लाख 65 हजार 938 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 2275 मतदान केन्द्र में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुरू हो चुका है। यहां बता दें कि नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, परसवाड़ा और लांजी में शाम 4 बजे और शेष पांच विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस बार जिले के 591 केन्द्रों में प्रशासन नजर रखें हैं। इनमें से 320 केन्द्रों की वीडियोग्राफी जारी है। जबकि 107 केन्द्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे और 164 केन्द्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है।

 

इन प्रत्याशियों के लिए की जा रही वोटिंग

बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट में बसपा से कंकर मुंजारे, भाकपा से अली एमआर खान, भाजपा से ढाल सिंह बिसेन, कांग्रेस से मधु भगत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अभिषेक बिल्होरे, बहुजन मुक्ति पार्टी से करण सिंह नगपुरे, गोंगपा से जेसिंग टेकाम, आम्बेडकराइट पार्टी आफ इंडिया के मुकेश बंसोड़, प्राउटिस्ट ब्लाक इंडिया से युवराज सिंह बैस, भारत प्रभात पार्टी से राजन मसीह, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक से राजेन्द्र बाबू ढोके, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से सतीश तिवारी, मप्र जनविकास पार्टी से सत्यप्रकाश शुल्के, निर्दलीय किशोर समरीते, जीएलजी टांडेकर, नारायण बंजारे, प्रीतमलाल बोरीकर, बोधसिंह भगत, मकबूल शाह रहमान, मनीषा वैद्य, मिरश्याम लिल्हारे, राकेश कुमार और रूपलाल कुतराहे शामिल है।

 

7216 कर्मचारी लगे हैं चाक-चौबंद व्यवस्था में

लोकसभा निर्वाचन में इस बार जिले में 7216 कर्मचारियों की बतौर मतदान दल के रुप में ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें अधिकारियों से लेकर कर्मचारी वर्ग शामिल है। वहीं चुनाव के दौरान 660 बसों का उपयोग किया जा रहा है। जो मतदान दलों के साथ-साथ इवीएम को लाने-ले-जाने का कार्य करेगी। इसी तरह 586 केन्द्रों में मतदान दल अधिकारी क्रमांक 02 और 03 में महिला कर्मचारी शामिल है। इन्हीं केन्द्रों में से 14 केन्द्र ऐसे हैं, जहां पर केवल महिलाएं ही उसका संचालन करेगी। ऐसे केन्द्र में कोई भी पुरुष कर्मचारी को तैनात नहीं किया गया है।

 

दिव्यांग मतदाताओं को मिल रही विशेष सुविधा

जिले में इस बार 8634 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किए गए हैं। जिनके लिए मतदान केन्द्रों में विशेष सुविधा रखी गई है। जानकारी के अनुसार दिव्यांग मतदाता में दृष्टि बाधित 929, श्रवण बाधित 989, अस्थि बाधित 4766 और अन्य 1950 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इन दिव्यांग मतदाताओं को उनका मताधिकार का उपयोग करने के लिए 5259 दिव्यांग मित्र बनाए गए हैं। ताकि उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने-ले-जाने का कार्य करें सकें। साथ ही दिव्यांग मतदाता को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो सकें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो