script9वीं अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सहभागी होंगे बालाघाट के प्रतिभावान खिलाड़ी | Balaghat talented players will participate in 9th International karate | Patrika News

9वीं अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सहभागी होंगे बालाघाट के प्रतिभावान खिलाड़ी

locationबालाघाटPublished: Dec 08, 2018 02:17:23 pm

Submitted by:

mukesh yadav

महात्मा गांधी मार्ग नरपथखेरा हजरथगंज लखनाउ में किया जा रहा है।

karate

9वीं अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सहभागी होंगे बालाघाट के प्रतिभावान खिलाड़ी

बालाघाट. शितोरियों कराते स्कूल ऑफ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर एवं नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रिप्रेजेन्ट डायरेक्टर एवं एशियन रैफरी सेनसाई अशोक दर्दा ने 9वीं अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 दिसंबर तक क्लार्क अवध (पांच सितारा हॉटल) महात्मा गांधी मार्ग नरपथखेरा हजरथगंज लखनाउ में किया जा रहा है। जिसमें कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी के नेतृत्व में मप्र बालाघाट जिले के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्रायों इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षण के दौरान चयनित कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
प्रशिक्षक संतोष पारधी द्वारा प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षण कार्य बालाघाट के महात्मा गांधी नगरपालिका स्कूल के प्रागंण में शाम 6 से 8 बजे तक दिया जा रहा है। इसी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं हेतु प्रशिक्षक सत्येन्द्र भलावी द्वारा यह प्रशिक्षण कार्य पुलिस लाईन बालाघाट के खेल परिसर में दिया जा रहा है।
निजी स्कूल में प्रशिक्षक राहुल मर्सकोले तथा लालबर्रा में प्रशिक्षिका माया ठाकरे द्वारा गुरुकुल स्कूल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह प्रशिक्षक श्रृद्धा कटरे द्वारा लालबर्रा, उकवा में अनिल सावनकर तथा समनापुर में लवकुमार नगपुरे एवं भरवेली में कशिश मिर्जा, भूमिका पापड़कर द्वारा यह प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर चयनित किए जाएंगे। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रिप्रजेंट डायरेक्टर सिहान लाल दर्दा की संस्था शितोरियों कराते स्कूल ऑफ इंडिया द्वारा ऐफिलेटेड कराते स्पोट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ द्वारा अधिकृत मुख्य प्रशिक्षक द्वारा बेल्ट एक्जॉम (परीक्षा ) आयोजित की जाएगी। जिसमें सहभागी होने वाले छात्र असलान खान, तुषा ढोढरे, अंकित बनोटे, शाहिल कामड़े, सिद्धार्थ प्रहलाद संतवानी, टीकम सिंह सोलंकी जिन्हें संस्था संरक्षक अनिल धुवारे, अध्यक्ष विजय हरिनखेड़े, उपाध्यक्ष रविन्द्र भाटिया, सदस्य राजेन्द्र बल्ले, योगेन्द्र ठाकुर एवं सचिन कृष्णनन जिला खेल विभाग प्रशिक्षक एवं राजेश बम्बुरे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता एवं परीक्षा में शामिल होने के शुभकामनाए दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो