scriptराशि निकालने अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक | Bank will no longer have to withdraw funds | Patrika News

राशि निकालने अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक

locationबालाघाटPublished: May 29, 2020 09:11:11 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक उपलब्ध करा रहा है सुविधा, दस हजार रुपए तक घर बैठे होगा भुगतान

राशि निकालने अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक

राशि निकालने अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक

बालाघाट. भारतीय डाक विभाग द्वारा आम जन की सुविधा के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आधार आधारित भुगतान स्कीम की सुविधा बालाघाट जिले में प्रारंभ कर दी गई है। इस सुविधा का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है। यह एक प्रकार का चलता फिरता एटीएम है। इस सुविधा के सुलभ होने से अब बगैर बैंक जाए भी अपने खाते राशि निकाली जा सकती है।
अधीक्षक डाकघर बालाघाट संभाग पीएन सिंगोर ने बताया कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की राशि जो हितग्राही के बैक खातों में जमा होती है, का भुगतान डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैक की आधार आधारित भुगतान स्कीम के द्वारा अपने निकटतम डाकघर से संपर्क कर घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। इसके लिए हितग्राही को केवल अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जो उनके खाते से संलग्न है कि आवश्यकता होती है । इस सुविधा के माध्यम से हितग्राही सरकार की योजनाओं का लाभ डाकघर से जुड़कर अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैक द्वारा किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक के खाते में आम जन की जमा राशि से 10 हजार रुपए तक की राशि का भुगतान किया जाता है। इसके लिए हितग्राही को अपना आधार नंबर और बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर बताना होता है। हितग्राही के आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते से राशि का आहरण कर हितग्राही को प्रदान कर दी जाती है। गांव के किसी व्यक्ति का खाता दूर के बैंक में है और राशि निकालने के लिए बैंक नहीं जा सकता है तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा का लाभ ले सकता है। नगरीय क्षेत्र के लोग भी पोस्टमेन के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ले सकते है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए हितग्राही को डाकघर जाना होगा या पोस्टमेन को सूचित करना होगा। इस सुविधा के कारण लोगों का बैंक आने जाने में लगने वाला समय बचेगा और उन्हें घर बैठे अपने खाते की राशि मिल जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो