भौरगढ़ में बिक रहा था प्रतिबंधित रासायनिक उर्वरक
कृषि विभाग ने सिंगल सुपर फास्फेट, डीएपी
महाराष्ट्र राज्य से लाकर व्यापारी बेच रहा था खाद
व्यापारी के खिलाफ थाने में दर्ज कराई गई है एफआइआर
बालाघाट
Published: July 24, 2022 09:48:53 pm
बालाघाट. जिले के खैरलांजी तहसील के भौरगढ़ में लिल्हारे कृषि केंद्र में महाराष्ट्र के तुमसर से सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) और डीएपी के नाम पर अवैध आर्गेनिक खाद का भंडारण किया गया था। जिसकी सूचना मिलते ही कृषि विभाग के अमले द्वारा मौके पर पहुंचकर खाद की जब्ती की गई। संबंधित दुकान का रासायनिक उर्वरक विक्रय का लायसेंस निरस्त किया। वहीं पंकज लिल्हारे के विरुद्ध खैरलांजी पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।
उप संचालक कृषि राजेश खोब्रागढ़े ने बताया कि विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में 100 बैग सिंगल सुपर फास्फेट, 150 बैग ओर्गानिक डीएपी जब्त किया गया है। इन दोनों ही उर्वरकों को विक्रय के लिए प्रतिबंधित किया गया है। वहीं संबंधित के खिलाफ खैरलांजी थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। इस दौरान उप संचालक कृषि, निरीक्षक सुनील बागड़े, हरिश्चंद डहरिया, आरपी मर्सकोले, मनोज पटले मौजूद थे।
उप संचालक कृषि द्वारा किसानों को जानकारी दी गई कि दुकानों से मानक खाद ही खरीदे और उसका पक्का बिल अवश्य लेंं। अधिक दर में यदि कोई विक्रेता खाद बेचता है तो कृषि विभाग में शिकायत कर सकते है। निजी खाद विक्रेताओं से भी अपील की गई है कि मानक खाद, अनुमति प्राप्त खाद का ही विक्रय निर्धारित दर पर ही किसानों को करें। गड़बड़ी की शिकायत मिलने या देखे जाने पर आगे भी विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में अमानक और प्रतिबंधित उर्वरक बेचने का कार्य लगातार जारी है। कृषि विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। बावजूद इसके इस गोरखधंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

भौरगढ़ में बिक रहा था प्रतिबंधित रासायनिक उर्वरक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
