scriptविधायक ने दरगाह में पेश की चादर | Bed sheet present in the dargah | Patrika News

विधायक ने दरगाह में पेश की चादर

locationबालाघाटPublished: Jan 17, 2019 01:12:38 pm

Submitted by:

mukesh yadav

विधायक टामलाल सहारे ने चादर पेश कर क्षेत्र में अमन, चैन तथा शांति की दुआं कर जियारत की

mla news

विधायक ने दरगाह में पेश की चादर

कटंगी। क्षेत्र के रानीमोहगांव (मिरगपुर) हजरत बाबा शेख फरीद की दरगाह पर क्षेत्रीय विधायक टामलाल सहारे ने चादर पेश कर क्षेत्र में अमन, चैन तथा शांति की दुआं कर जियारत की। रानी मोहगांव में 10 जनवरी से पहाड़ी दरगाह पर सालाना उर्स शरीफ का आयोजन हुआ है। हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल इस दरगाह में 10 जनवरी गुरूवार से उर्स की शुरूआत हुई। खादिम बेबीबाई ने बताया कि 11 जनवरी को रात 9 बजे मिलाद शरीफ तथा 12 जनवरी को शाम 4 बजे संदल शरीफ ने गांव का गश्त किया तथा वापस दरगाह में विराम लिया। जहां चादर पेश कर क्षेत्र एवं देश के लिए अमन-चैन कायम रहे लोगों की खुशहाली की दुआ मांगी गई। वहीं 15 जनवरी को जनाब मो. इकबाल भाई के जानिब से संदल निकाला गया। जो गांव का गश्त करते हुए बाबा शेख फरीद की दरगाह पर पहुंचा यहां तमाम अकीकदमंदों एवं सजदादिनों ने चादर चढ़ाई। विधायक टामलाल सहारे भी इस मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी चादर पेश कर जियारत की। इस दौरान सज्जदा नशीन दरबारे राजू ताज़ी, अम्मा जान, रवि देशमुश, राजेश चौहान, प्रमोद बोरकर, अखिल शेख, जयेश देशमुख, सुनील देशमुख, रुपेन्द्र क्षीरसागर भी उनके साथ मौजूद रहे। उर्स के मुबारक मौके पर कव्वाली का शानदार आयोजन हुआ। जिसमें नागपुर के मशहूर कव्वालकार अख्तर हसन चिश्ती एवं वदुदसाबरी चन्दानवाजी नागपुर के बीच शानदार मुकाबला हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो