scriptबगैर मैनूफैक्चर डेट का 2 लाख 84 हजार रुपए का बेसन जब्त | Besan worth Rs 2 lakh 84 thousand seized without manufacture date | Patrika News

बगैर मैनूफैक्चर डेट का 2 लाख 84 हजार रुपए का बेसन जब्त

locationबालाघाटPublished: Oct 04, 2019 08:55:40 pm

Submitted by:

mukesh yadav

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छापामार कार्रवाई

बगैर मैनूफैक्चर डेट का 2 लाख 84 हजार रुपए का बेसन जब्त

बगैर मैनूफैक्चर डेट का 2 लाख 84 हजार रुपए का बेसन जब्त

बालाघाट. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन में खाद्य पदार्थो के स्थानीय निर्माता, रेस्टोरेंट, होटल, मिठाई व खाद्य पदार्थो के सेल विक्रेताओं व कारखानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में छापामार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में 04 अक्टूबर को बालाघाट के सुभाष चौक में स्थित पल्सेस हाउस में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि बेसन के बैग में मैन्यूफैक्चर डेट का न होना पाया गया। इस कारण पल्सेस हाउस से बेसन के 50 किलो के 30 बैग को सीज कर जब्त किया गया और इस बेसन के सेंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की कार्रवाई की गई। इसी तरह सुभाष चौक स्थित बाघरेचा किराना भंडार इंदिरा इंटरप्राइजेज में भी छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा बाघरेचा किराना भंडार के गोडाउन में निरीक्षण किया गया तो गोडाउन में बेसन के 70 बैग में मैन्युफैक्चरिंग डेट का ना होना पाया गया। जिसे जब्त कर पंचनामा कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए बेसन को व्यापारी की ही अभिरक्षा में रखा गया है। इस छापामार कार्रवाई में दो लाख 84 हजार रुपए का बेसन जब्त किया गया। आकस्मिक जांच की इस कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन, नपा से प्रीती घरते एवं स्वच्छता निरीक्षक धनवंतरी नागपुरे और खाद्य सुरक्षा विभाग से योगेश डांगरे और संध्या मार्को मौजूद थे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले एवं निर्माण करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच का कार्य निरंतर जारी रहेगा। खाद्य सामग्री के निर्माता एवं विक्रेताओं से कहा गया है कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानकों का कड़ाई से पालन करें। मिलावट वाली, एक्सपायरी डेट वाली एवं दूषित खाद्य का विक्रय कर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो