scriptBhumi Pujan done for development works in Jhiriya, Linga | झिरिया, लिंगा में विकास कार्यों के लिए किया गया भूमिपूजन | Patrika News

झिरिया, लिंगा में विकास कार्यों के लिए किया गया भूमिपूजन

locationबालाघाटPublished: Jan 01, 2023 09:58:57 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

जरुरतमंद लोगों तक योजनाओं का पहुंचाया जाए लाभ-कावरे

झिरिया, लिंगा में विकास कार्यों के लिए किया गया भूमिपूजन
झिरिया, लिंगा में विकास कार्यों के लिए किया गया भूमिपूजन
बालाघाट. परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम झरिया और लिंगा में 36 लाख 48 हजार रुपए की लागत के 6 विकास कार्यों के लिए मंत्री रामकिशोर कावरे ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जपं परसवाड़ अध्यक्ष समल सिंह धुर्वे, ग्रापं झरिया की सरपंच गीता मर्सकोले, ग्रापं लिंगा के सरपंच कपूरचंद वरकडे, क्षेत्र के जनपद सदस्य, परसवाड़ा तहसीलदार, जपं सीईओ सहित अन्य मौजूद थे।
आयुष मंत्री कावरे ने ग्राम झरिया में 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र भवन, 2 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सती माता मंदिर के पास सभा मंच, 2 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बड़ा देव स्थल के पास सभा मंच, ग्राम ढीपुर में 2 लाख रुपए की लागत से सभा मंच, ग्राम नागदेव टोला में 5 लाख 48 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड और ग्राम लिंगा में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पशु औषधालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर मंत्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनााई है। इन योजनाओंं का लाभ लेनेे के आमजन को जागरुक होना की जरूरत है। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी अपनी जिम्मेदारी निभाना होगा और पात्र व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कारगर प्रयास करना होगा। मंत्री ने कहा कि जनता ने हमें निर्वाचित कर अपना जनप्रतिनिधि बनाया है तो हमें ईमानदारी के साथ उसका निर्वहन करना होगा। गरीब, वंचित व विकास सेेेे दूर रह गए लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना एक तरह से जन सेवा ही है। इस जनसेवा के माध्यम से जनप्रतिनिधि को पुण्य कमाने का अवसर मिलता है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 89 आदिवासी बाहुल्य विकासखंडों में पेसा एक्ट लागू कर वहां की ग्राम सभा को अधिकार संपन्न बना दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.