scriptरामपायली में निर्माण कार्यों के लिए हुआ भूमिपूजन | Bhumipujan for construction work at Ramp Pilii | Patrika News

रामपायली में निर्माण कार्यों के लिए हुआ भूमिपूजन

locationबालाघाटPublished: Apr 19, 2018 08:33:29 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

विधायक ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

balaghat news
बालाघाट. वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपायली में धर्मस्व विभाग द्वारा सामुदायिक भवन शेड निर्माण व ऋषि कुटी के निर्माण कार्य के लिए विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने भूमिपूजन किया। यह निर्माण कार्य ७.80 लाख रुपए और विधायक निधि द्वारा श्रीराम मंदिर के पास चौपाल निर्माण लागत 2.23 लाख रुपए की राशि से किया जा रहा है। इस दौरान श्रीरंग देवरस, शिरिश खंडेवाल, तिलक पारधी, पंकज सिंह , इंद्रराज दमाहे, आशिक अली, बंटी चौहान, चैनसिंह बैस, पुष्पेन्द्र राहंगडाले, इरफान भाई, केवल सिहोरे, सुबोध रूसिया, खोजेश पटले, राजीव गोयल, पीयूष अग्रवाल, मूलचंद राहंगडाले सहित अन्य मौजूद थे।
इस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. निर्मल ने कहा कि मप्र सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाएं लागू कर रहे हैं। प्रदेश के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है। बिजली, सड़क, पानी आज सीएम के समय में कोई भी दिक्कतें नहीं है। जबकी कांग्रेस सरकार सड़क, बिजली, पानी के साथ मप्र पिछड़ा हुआ राज्यों की श्रेणी में आता था। भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। कृषि के क्षेत्र में किसानों को समय पर उन्हें हर चीजे मुहैया कराई जा रही है। पानी की वजह से कुछ ग्रामों में फसल नहीं हुई है, जिनका अधिकारियों से सर्वे करवा लिया गया है, उक्त किसानों को जल्द ही उस फसल का मुआवजा मिल सकेगा। जिसकी फसल नहीं लग पाई है। 15 साल से वारासिवनी क्षेत्र पिछड़ा हुआ था, पूर्व के वर्षो में क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों सही नहीं थे। सीएम द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए काफी कुछ दिया है। इसके अलावा उन्होंने अनेक बातें कही। इस दौरान विधायक द्वारा ग्राम रामपायली में कुम्हारी मोहल्ले मेंं ग्रामीणों से भेंट कर असंगठित मजदूर सुरक्षा के तहत् हितग्राहियों से भेंट कर योजना के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री सूची में नाम देखने कहा। जिनके नाम आवासहीन की सूची में नहीं जुड़े हैं, उन्हें जोडऩे के लिए कहा गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो