मोदी विजय संकल्प को लेकर निकाली गई बाईक रैली
भाजपा द्वारा 2 मार्च को बालाघाट विस क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई।

बालाघाट. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुन: भारत का प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ भाजपा द्वारा 2 मार्च को बालाघाट विस क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई। भाजपा कार्यसमिति सदस्य मौसम हरिनखेरे के नेतृत्व में विजय संकल्प बाईक रैली भाजपा कार्यालय से निकली। रैली में भाजपा नगर मंडल के 13 सेक्टर 79 मतदान केन्द्र एवं बालाघाट ग्रामीण के 4 ग्राम केन्द्र के 32 मतदान केन्द्र से भाजपा पदाधिकारी व सैकड़ों युवा साथियों की उपस्थिति रही।
भाजपा कार्यालय में बाइक रैली को भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सतीश उपाध्याय, लता एलकर, विधायक गौरीशंकर बिसेन, रामकिशोर कावरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद रैली के माध्यम से ही सभी पदाधिकारी शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में आयोजित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल हुए। इसके बाद रैली लालबर्रा मंडल, खमरिया मंडल व बालाघाट मंडल द्वारा अलग-अलग दिशा से बाईक रैली निकालकर गांव-गांव जाकर मोदी को विजयी बनाने का आव्हान किया गया। बाईक रैली लालबर्रा मंडल व खमरिया मंडल के ग्रामों का भ्रमण करते हुए वापस विधायक गौरीशंकर बिसेन के निवास पहुंचकर रैली का समापन किया गया। यहां सभी ने साथ में परिवार भोज किया।
बाईक रैली संयोजक मौसम ने कहा कि जो कार्य आज मोदी ने कर दिखाया है, उससे देशवासियों को गर्व है, और ऐसे उर्जावान व्यक्ति को भारतवासी खोना नहीं चाहता, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर दुश्मनो के ठिकानो को ध्वस्त कर दिया तो वहीं हमारे देश के पायलेट अभिनंदन को चन्द घंटो में भारत वापस भेजने पाकिस्तान को मजबूतर कर दिया। आज मोदी जैसा देशभक्त नेतृत्व हमारे पास है, जिससे आज सभी देशवासी अपने आप को सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे हंै।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज