scriptकारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने अमर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि | BJP honors martyrs on Kargil Vijay Day | Patrika News

कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने अमर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

locationबालाघाटPublished: Jul 26, 2019 08:53:48 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में दी श्रद्धाजंलि

balaghat

कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने अमर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

बालाघाट. 26 जुलाई 1999 को 20 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश ने पाकिस्तान से कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इस युध्द के दौरान शहीद हुए जवानों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित की गई है। शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व कृषि विकास मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन की उपस्थिति में शहर के पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर कारगिल के दौरान देश की सुरक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का भी स्मरण किया गया कि किस तरह उन्होंने पाकिस्तान को सबक सीखाने युध्द का निर्णय लिया और देश के अन्दर देश भक्ति का जज़्बा जगाने और शहीद सैनिकों के परिवारजनों की भावनाओं का ध्यान रखकर उन्होंने युध्द के दौरान शहीद होने वाले प्रत्येक जवान का शव उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था बनाई। इस अवसर पर नगर पालिका बालाघाट अध्यक्ष अनिल धुवारे, राजकुमार रायजादा, दिलीप चैरसिया, सत्यनारायण अग्रवाल, सुरजीतसिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज, मनोज पारधी, संजय खंडेलवाल, मोनू श्रीवास्तव, रमाकांत डहाके, राजेश लिल्हारे, खिमेन्द्र गौतम, पार्षद रामलाल बिसेन, अखिलेश चौरे, प्रज्जवल चौरसिया, कमलेश पांचे, धर्मेन्द्र माहुले, राकेश सेवईवार, महेन्द्र अजीत सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो