बालाघाट

भाजपाइयों ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ घंटानाद रैली निकाल किया प्रदर्शन

प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 11 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्तरीय घंटानाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बालाघाटSep 11, 2019 / 07:05 pm

mahesh doune

भाजपाइयों ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ घंटानाद रैली निकाल किया प्रदर्शन

बालाघाट. प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 11 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्तरीय घंटानाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ थाली बजाते व शंखनाद करते रैली निकाली गई। रैली नगर के आम्बेडकर चौक से काली पुतली चौक, मेन रोड महावीर चौक, सराफा बाजार, हनुमान चौक से आम्बेडकर चौक होते हुए विश्वेश्रैया चौक पहुुंची। जहां पुलिस द्वारा बेरीकेटस् लगाकर रैली को कलेक्टर कार्यालय जाने से रोक दिया गया। जिससे भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विश्वेश्रैया चौक में अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, विधायक गौरीशंकर बिसेन, विधायक रामकिशोर कावरे, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनुपमा नेताम, नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, पूर्व विधायक भगत नेताम, डॉ. योगेन्द्र निर्मल, रमेश भटेरे, सुरजीतसिंह ठाकुर, अभय सेठिया, मौसम हरिनखेड़े, महेन्द्र सुराना, गजेन्द्र भारद्वाज, उमेश देशमुख, राकेश सेवईवार, अभय कोचर सहित अन्य शामिल रहे।
संबंध में भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते किसानों व बेरोजगारों से वादाखिलाफी करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से कर्ज माफी व बेरोजगारों को ४००० रुपए भत्ता देने का वादा किया। लेकिन सरकार अपने वचनपत्र में किए वादों को पूरा करने नाकाम साबित हो रही है। सरकार के मंत्री और विधायक ही यह रहे है कि उनकी सरकार के नुमाइंदे मध्यप्रदेश के लोगों को संसाधनों व सरकारी खजाने को किस तरह लूट रहे है। जनहित के सभी काम ठप्प पड़े हुए है और दूसरी ओर कमलनाथ सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है जो भाजपा सरकार ने प्रारंभ की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर उनके साथ छलावा किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के राजनैतिक षडय़ंत्र का शिकार हो रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.