scriptब्लैक बेल्ट कराते खिलाडिय़ों व गिल्ली डंडा के सदस्यों का किया गया सम्मान | Black belt players and Gilli Danda members honored | Patrika News

ब्लैक बेल्ट कराते खिलाडिय़ों व गिल्ली डंडा के सदस्यों का किया गया सम्मान

locationबालाघाटPublished: Sep 16, 2019 08:41:41 pm

Submitted by:

mukesh yadav

कराते स्पोट्र्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ब्लैक बेल्ट कराते खिलाडिय़ों व गिल्ली डंडा के सदस्यों का किया गया सम्मान

ब्लैक बेल्ट कराते खिलाडिय़ों व गिल्ली डंडा के सदस्यों का किया गया सम्मान

बालाघाट. नगर पालिका परिषद एवं मप्र गिल्ली डंडा संघ के तत्वाधान में कराते स्पोट्र्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद में आयोजित इस सम्मान समारोह में कराते एवं गिल्ली डंडा के खिलाडिय़ों व सदस्यों को प्रमाण पत्र, पदक एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मप्र गिल्ली डंडा संघ के अध्यक्ष अनिल धुवारे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक रामकिशोर कावरे, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक, सचिव संतोष पारधी, वालीबॉल संघ सचिव आर हनफी, रमेश दीक्षित, कराते संघ अध्यक्ष विजय हरिनखेड़े, उपाध्यक्ष रविंद्र भाटिया, गिल्ली डंडा संघ उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, सुधीर माहुले, चंद्रकांत पिपरवार, बृजेश मिश्रा, सचिद्र, लव कुमार नगपुरे, खेमलाल वड़कड़े, केवल सोनेकर, वामन उके, हीरालाल, नागोसे, नरेश चीचखेड़े, राहुल बैस, राजेश भट्टाचार्य, एसआई मिश्रा, अजय हरीनखेड़े, सुंदरम धुर्वे, गोरेलाल हरीनखेड़े, विनोद गजबी, आशीष चौहान, सौरभ ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, राजेन्द्र भलावी, सत्येंद्र भलावी, शुभम मनेश्वर, ढालचंद चौधरी सहित अन्य संघ पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गिल्ली डंडा संघ के 40 सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। वहीं कराते के तीन खिलाड़ी अनिल सावनकर, साक्षी खैरकर और रोहित लिल्हारे को सीतोरियों कराते स्कूल ऑफ इंडिया के प्रमाण पत्र एवं जापान की संस्था सिफुकान के ब्लैक बेल्ट फस्र्ट डिग्री का वितरण किया गया। वहीं अनिल सावनकर, माया ठाकरे, साक्षी खैरकर को ब्लैक बेल्ट एवं रैफरी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। माया ठाकरे को मनाली में आयोजित प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक एवं सीनियर नेशनल के कांस्य पदक अर्जित करने तथा खेल रत्न प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने पर संस्था, अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा कांस्य, रजत एवं स्वर्ण पदक सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही साहिल कांभडे, सत्येन्द्र भलावी को चेन्नई एवं मनाली में आयोजित प्रतियोगिता में सहभागी व कांस्य पदक प्राप्त करने व अनिल सावरकर को रजत पदक प्राप्त करने सहित सभी खिलाडिय़ों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो