script22 जून तक कम बारिश का पांच वर्ष का टूटा रिकॉर्ड | Broken the record of five years of low rainfall by June 22 | Patrika News

22 जून तक कम बारिश का पांच वर्ष का टूटा रिकॉर्ड

locationबालाघाटPublished: Jun 22, 2016 10:29:00 pm

Submitted by:

mantosh singh

किसान समेत आमजन को बारिश का इंतजार है। जिले में अब तक महज 39 मिमी बारिश हुई है। किरनापुर क्षेत्र में अब तक बदरा नहीं बरसे है। 

balaghat

balaghat


बालाघाट. जिले में बारिश का हर वर्ग को बेसब्री से इंतजार है। इन दिनों बारिश के अभाव में गर्मी व उमस से लोग परेशान हैं। इधर, जून के तीन सप्ताह में कम वर्षा के पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है।

नहीं शुरू हुआ बोवनी कार्य

जानकारी के अनुसार शहर के बगदरा, कुम्हारी, पाथरवाड़ा सहित लालबर्रा, लामता, वारासिवनी आदि जल स्रोत वाले क्षेत्रों में किसानों ने अपना किसानी कार्य शुरू करते हुए खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया है। वहीं खैरलांजी, बैहर, परसवाड़ा व किरनापुर क्षेत्र के किसान अब भी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन किसानों की मानें तो यदि शीघ्र ही अच्छभ् बारिश नहीं हुई तो उनके समक्ष संकट खड़ा हो जाएगा।

पांच वर्षों की स्थिति

जिले में इस वर्ष 22 जून तक की स्थिति में कम वर्षा ने पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 22 जून 2016 तक 39.9 मिमी औसत बारिश मापी गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 142 मिमी वर्षा हुई थी। भू-अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले पांच वर्षों में इस वर्ष सबसे कम वर्षा ही हुई है। पिछले वर्ष जून माह में 2238 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। इस वर्ष जून माह में अब तक 39.9 मिमी दर्ज की गई है।

किरनापुर क्षेत्र सूखा

भू-अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा नहीं होने में सबसे बुरे हाल किरनापुर क्षेत्र के हैं। जहां अब तक एक मिमी बारिश भी नहीं हो पाई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिमी है। वहीं चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 136 मिमी बारिश बैहर तहसील में हुई है। चालू वर्षा सीजन में बालाघाट तहसील में 17, लांजी में 35, वारासिवनी में 9.4, कटंगी में 18, खैरलांजी में 8, लालबर्रा में 64, बिरसा में 20 तथा परसवाड़ा तहसील में 89 मिमी वर्षा मापी गई है।

जिले में पिछले पांच वर्ष में 22 जून तक की बारिश के आंकड़े

वर्ष बारिश मिलीमीटर में
2011 124.3
2012 60.8
2013 106.7
2014 108.0
2015 108
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो