बसपा नेता नगपुरे ने पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ थाने में की लिखित शिकायत
पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

बालाघाट. भाजपा की तरह ही अब बसपा में भी अंतरकलह सामने आ रही है। बसपा नेता रामकुमार नगपुरे ने टिकट काटे जाने के बाद बुधवार को कोतवाली बालाघाट में पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किए जाने की मांग की है।
बसपा नेता रामकुमार नगपुरे ने बताया कि उन्हें पार्टी की ओर से अधिकृत प्रतयाशी घोषित किया गया था। उन्होंने 8 अप्रैल को बसपा के अधिकृत प्रत्याशी के रुप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीपी चौधरी की उपस्थित में नामांकन भी दाखिल किया। लेकिन 9 अप्रैल को फिर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थित में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को अधिकृत प्रत्याशी बनाकर नामांकन दाखिल करवाया गया। इस तरह से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी महेन्द्र डोंगरे, अनिल उके द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की गई। बसपा नेता ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि इस घटना से उनकी छबि धुमिल हुई है। उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। इस मामले में उन्होंने कोतवाली निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर को लिखित शिकायत कर इस मामले में पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इस मामले में टीआई महेन्द्र सिंह ठाकुर का कहना है कि बसपा नेता द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई है। जिसकी जांच की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज