scriptस्थानीय निकायों के चुनाव में बसपा करेगी फोकस | BSP will focus on election of local bodies | Patrika News

स्थानीय निकायों के चुनाव में बसपा करेगी फोकस

locationबालाघाटPublished: Sep 07, 2019 12:23:09 pm

Submitted by:

mukesh yadav

जिला स्तरीय सम्मेलन में बसपा ने बनाई रणनीतिभारी बारिश के बाद भी बसपाईयों की रही भारी मौजूदगी

स्थानीय निकायों के चुनाव में बसपा करेगी फोकस

स्थानीय निकायों के चुनाव में बसपा करेगी फोकस

बालाघाट। महात्मा फूले भवन बालाघाट में बसपा का जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बतौर अतिथि मुख्य जबलपुर मुख्य जोन प्रभारी दिलीप बौद्ध और विशेष अतिथि जबलपुर मुख्य जोन प्रभारी इंजी महेन्द्र, जबलपुर जोन प्रभारी उमाकांत बंदेवार, जबलपुर जोन प्रभारी अनिल उके तथा जिलाध्यक्ष देवराज भोयर मौजूद थे। बैठक का संचालन महासचिव सचिन कुमार ने द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमें बाबा साहेब आंबेडकर के कारवां और कार्य को गति देकर बसपा को और अधिक मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आगामी स्थानीय निकायों के चुनावों में देश की मनुवादी पार्टियों के हौंसलो को पस्त पार्टी को मजबूत करने करने की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि यह अभी से लोगों की भावनायें बसपा की विचारधारा से जुड़कर निकायों की सरकार बनाने का संकेत दे रही है।
जिलास्तरीय बैठक में भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। बैठक में स्थानीय निकाय, जनपद, जिला पंचायत, नपा, नप के चुनावो में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन करने अभी से तैयारी में जुट जाने की बात वक्ताओं ने कही। बैठक में अतिथियों के अलावा बौद्ध भाईचारा कमेटी के संयोजक अजाबशास्त्री, जिपं सदस्य दुर्गेश बिसेन, खेमराज हरिनखेड़े, बैरागसिंह टेकाम, विजय नागवंशी, शिव जयसवाल, मुकेश, अनिल कावरे, जितेंद्र साहु, लालचंद चौहान, विजय नागवंशी, रतनलाल गंभीर और बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो