scriptबीएसपीएल बीएमडब्ल्यु कप सांईबाबा शुभारंभ और स्टार ब्वायज ने दर्ज की जीत | BSPL BMW Cup Saibaba Launch and Star Boys Win Record | Patrika News

बीएसपीएल बीएमडब्ल्यु कप सांईबाबा शुभारंभ और स्टार ब्वायज ने दर्ज की जीत

locationबालाघाटPublished: May 20, 2019 09:37:40 pm

Submitted by:

mukesh yadav

आज खेला जाएगा फायनल मैच

cricket

बीएसपीएल बीएमडब्ल्यु कप सांईबाबा शुभारंभ और स्टार ब्वायज ने दर्ज की जीत

बालाघाट। बीएसपीएल बीएमडब्ल्यु कप फ्लड लाईट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 मई की रात खेले गए लीग मैच में सांईबाबा इलेवन गोंदिया, शुभारंभ इलेवन बालाघाट और स्टार ब्वायज ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फायनल मैच 21 मई को खेला जाएगा।
इस वर्ष भी बीएसपीएल बीएमडब्ल्युकप फ्लड लाईट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत समिति के तत्वाधान में रॉयल ग्रुप बालाघाट द्वारा नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिसके चौथे दिन 19 मई को तीन मैच खेले गए। प्रतियोगिता के चौथे दिन 19 मई की रात में तीन मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच भारत इलेवन बनाम सांईबाबा इलेवन गोंदिया के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट पर 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए सांईबाबा इलेवन गोंदिया की टीम ने महज 3-3 ओवर में बिना विकेट खो लक्ष्य का पार कर मैच जीत लिया। जिसमें राम नोथानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच शुभारंभ इलेवन बनाम हरे माधव इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें हरे माधव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी शुभारंभ इलेवन की टीम ने 6 विकेट पर 108 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी हरे माधव की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 86 रन ही बना सकी। इस तरह शुभारंभ इलेवन ने यह मैच जीत लिया। जिसमें खिलाड़ी मनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि रात का अंतिम मैच स्टार ब्वायज बनाम पंजाबी तड़का इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार ब्वायज ने 2 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी पंजाबी तड़का इलेवन की टीम 7.1 ओवर में 29 रन में आलआउट हो गई। इस मैच में बल्लेबाजी से 22 गेंद में 60 रन बनाने वाले करन आडवानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अतिथि रहे उपस्थित
प्रतियोगिता के दौरान खेले गए मैच में बतौर अतिथि भाजपा नेत्री भारती पारधी, अनिल हुंडानी, रोटरी क्लब बलजीतसिंघ छाबड़ा, रवि वाधवानी, सुधीर चौधरी, संतोष सचदेव, संदीप आसाटी, महेन्द्र देशमुख, गुड्डु कौशल, देवेन्द्र चंदेल, तपेश आसाटी, राजकुमार, हरीराम वाधवानी, झामनदास परमानंदानी, सचिव कैलाश माधवानी सहित आयोजक रॉयल गु्रप के सदस्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो