बस स्टैंड की व्यवस्था पुराने ढर्रे पर
शहर के बस स्टैंड की व्यवस्था पुराने ढर्रे पर चल पड़ी है। स्टैंड में बसें अस्त-व्यस्त खड़ी रहती है
बालाघाट
Published: April 30, 2022 08:33:51 pm
बालाघाट. शहर के बस स्टैंड की व्यवस्था पुराने ढर्रे पर चल पड़ी है। स्टैंड में बसें अस्त-व्यस्त खड़ी रहती है इससे यात्रियों सहित दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बस संचालकों द्वारा अपने निर्धारित समय से घंटे पहले ही बसें खड़ी कर देते हंै। इससे यात्रियों में भी बसों के छूटने के समय को लेकर संशय बना रहता है। स्टैंड के अंदर ही फल व आइस्क्रीम सहित अन्य ठेले लगा होने से बसों की आवा-जाही के समय ठेला इधर-उधर हटाने में यात्रियों को परेशानी होती है।
गौरतलब हो कि पूर्व कलेक्टरों द्वारा बस स्टैंड की व्यवस्था में सुधार किया था और काफी समय से चली आ रही बस संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाया था। जिससे बस मालिकों में हडक़म्प मचा हुआ था। लेकिन उनके जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से फिर से स्टैंड की व्यवस्था बेपटरी हो गई है। एक बार पुन: व्यवस्था बनाए जाने की दरकार है।
कहीं भी रोक दी जाती बसें
बस स्टैंड से बस छूटने के बाद चालकों द्वारा सवारी लेने के लिए कहीं भी बसें रोक दी जाती है। शहर के अंदर ही स्टैंड से सौ मीटर दूरी पर कालीपुतली चौक, जयस्तंभ चौक सहित जगह-जगह बस खड़ी कर सवारी भरी जाती है। लेकिन इस ओर यातायात विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
एजेंट लगा रहे आवाज
बस स्टैंड में बस एजेन्टों द्वारा सवारी को आवाज लगा-लगा कर बुलाया जाता है। इसके पूर्व एजेन्ट के आवाज लगा सवारी भरने पर रोक लगा दी थी। कुछ एजेन्ट के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी लेकिन वर्तमान में दो दर्जन से अधिक एजेन्टों द्वारा स्टैंड में आवाज लगा सवारी भरने का कार्य किया जाता है।
ड्रेस कोड का नहीं पालन
बस चालक व परिचालकों के लिए बस पर सफर करते समय प्रशासन द्वारा ड्रेस कोड लागू किया गया था। लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं हो रहा है और बस चालक कोई भी ड्रेस पहनकर बस चला रहे हैं। इससे चालक परिचालक कौन है पता नहीं चल पाता है।
वर्सन
बस स्टैंड की व्यवस्था में सुधार लाने शीघ्र कार्रवाई की जाएंगी। नियमों का पालन नहीं करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
वाय यादव, यातायात प्रभारी

बस स्टैंड की व्यवस्था पुराने ढर्रे पर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
