बालाघाट

कैबिनेट मंत्री ने शामिल होकर ग्रामीणों का बढ़ाया उत्साह

मकर संक्रांति मेले का आयोजन संपन्न

बालाघाटJan 17, 2019 / 01:35 pm

mukesh yadav

कैबिनेट मंत्री ने शामिल होकर ग्रामीणों का बढ़ाया उत्साह

बालाघाट. इस वर्ष भी नववर्ष के शुभ अवसर पर मकर संक्रांति में ढीमर टोला भेंडारा में दो दिवसीय मेले का आयोजन 14 और 15 जनवरी तक किया गया था। मेले में आसपास के ग्रामीण शामिल हुए दुकाने लगाई गई, जिससे पुरानी संस्कृति और सभ्यता की झलक मेले में दिखाई दी। पूर्व सरपंच अरविंद बंसोड़ ने बताया कि ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए प्रथम दिन रात्रि 8 बजे से भजन संध्या छत्तीसगढ़ी एजी म्यूजिकल देवी जागरण आर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा प्रस्तुति दी गई। 15 जनवरी की रात्रि 9 बजे से दुय्यम डंडारो का जंगी मुकाबला हुआ। जिसमें उमंग डंडार मंडल लड़सड़ा साहिर दिलीप नगपुरे और डंडार मंडल नवेगाव तीन देवीटोला के बीच जंगी मुकाबला हुआ। डंडार का शुभारंभ खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल प्रसाद गौतम, भोजेश्वर पटले, सेवकराम सुलाखे, संतोष आड़े, अरविंद बंसोड़, अनुसया पगरवारए, अशोक लिलहारे, शिव दमाहे, हेमू पटेल, धनलाल पगरवार सहित जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर मंत्री का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया और युवाओं से मंत्री ने चर्चा की। मंत्री जायसवाल ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से और विधायक बने हैं फिर मंत्री बनें, उनका सपना इस क्षेत्र को छिंदवाड़ा मॉडल की तरह बनाना है, उनकी पहली प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगी और किसानों के लिए पर्याप्त कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
कीएकार्यक्रम का संचालन अरविंद बंसोड़ महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खैरलांजी के द्वारा किया गया। आयोजन में मेला समिति अध्यक्ष विनोद शेन्डे, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शेन्डे, पृथ्वीराज नागपुरे, रितेश खड़ोदे, चैनलाल, खेमचंद पुसामे, मुकेश पुसामे, शीतल गिरी, सुरेश नगपुरे, फत्तू लाल पगरवार, बीसी बोपुलकर, विनोद हाडग़े, ईश्वरी पुसामे, भेजन परते सहित ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।

Home / Balaghat / कैबिनेट मंत्री ने शामिल होकर ग्रामीणों का बढ़ाया उत्साह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.