लर्निंग लायसेंस बनाने लगाया गया शिविर, परेशान हुए विद्यार्थी
बालाघाटPublished: May 26, 2023 10:03:48 pm
जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगाया गया था शिविर


बालाघाट. जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में 26 मई को विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, शिविर में उम्मीद से अधिक विद्यार्थी पहुंच गए थे। जिसके कारण अव्यवस्था हुई। विद्यार्थियों के भीषण गर्मी में कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इतना ही नहीं लर्निंग लायसेंस के लिए आवेदन जमा करने में भी उन्हें काफी परेशानी हुई।
विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज में शिविर तो आयोजित कर दिया गया। लेकिन विद्यार्थियों के लिए व्यवस्थाएं नहीं की गई। न तो पीने की पानी की व्यवस्था थी और न ही धूप व गर्मी से बचाव के लिए कोई इंतजाम। ऐसे में भीषण गर्मी में विद्यार्थियों को संघर्ष करना पड़ा है। छात्रों के अनुसार इस शिविर में सभी विद्यार्थियों का लर्निंग लायसेंस बन पाना संभव नहीं है। उन्होंने मांग की है कि यह शिविर आगामी दिनों में और लगाया जाए।
जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से यह शिविर लगाया गया था। शिविर के माध्यम से 81 से अधिक छात्र-छात्राओं के लर्निंग लायसेंस बनाए गए। जिसमें 54 छात्राएं और 27 छात्र शामिल हैं। छात्राओं के लर्निंग लायसेंस निशुल्क बनाए जा रहे हैं। छात्रों के लर्निंग लायसेंस पोर्टल के अनुसार शुल्क पर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 मई को शासकीय शंकरसाव कॉलेज वारासिवनी में लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा।
इनका कहना है
परिवहन विभाग के माध्यम से लर्निंग लायसेंस बनाने शिविर लगाया गया था। शिविर में उम्मीद से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। जिसके कारण थोड़ी अव्यवस्था हुई। कॉलेज में करीब दस हजार विद्यार्थी पंजीकृत है।
-गोविंद सिरसाटे, प्राचार्य, पीजी कॉलेज बालाघाट