बालाघाट

सावधान! शोसल मीडिया पर फिर सक्रिय हुए ठग

फेसबुक आईडी हैक कर दोस्तों से की रुपए की मांग

बालाघाटFeb 24, 2020 / 02:39 pm

mukesh yadav

सावधान! शोसल मीडिया पर फिर सक्रिय हुए ठग

बालाघाट/कटंगी। यदि आप भी सोशल मीडिया एप फेसबुक, वाट्सअप या अन्य उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए। इन एप की मदद से कहीं आप ठगी का शिकार न हो जाए। दरअसल इन दिनों इस तरह के एप में बने सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर ऑनलाइन ठगी किए जाने के आरोपी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। जिनके द्वारा किसी भी व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट को हैग कर स्वयं उस व्यक्ति के नाम से चैट करते हैं और अकाउंट वाले व्यक्ति के परिजनों या परिचितों को किसी भी प्रकार की इंमरजेंसी बताकर रूपयों की मांग की जाती है। पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं ताजा मामला कटंगी विकासखंड से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार कटंगी के सतारा रोड निवासी शिक्षक निर्दोष राहंगडाले की फेसबुक आईडी रविवार को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हैक कर उनके दोस्तों को अस्पताल में पैसों की जरूरत होने के मैसेज भेजे गए हैं। निर्दोष राहंगडाले के अनुसार जब कुछ दोस्तों ने उन्हें फोन कर संदेश की सूचना दी, तब उन्हें अकाउंट हैक होने की जानकारी लगी। इसके बाद उन्होंने सभी दोस्तों को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी। हालाकि समाचार लिखे जाने तक मामला थाने तक नहीं पहुंच पाया था।
बता दें कि इस तरह का एक मामला पहले भी प्रकाश में आ चुका है। हैकर फेसबुक अकाउंट हैक कर फेसबुक के सभी दोस्तों को पैसे डालने की अपील करते हैं। बताना जरूरी है कि सायबर ठग अनेक प्रकार से ऑनलाइन बैंकिंग अथवा अन्य तरीकों से भी आर्थिक फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन लोगों द्वारा फेसबुक के अलावा व्हाट्सएप पर भी व्यक्ति का फोटो डीपी पर लगाकर और मोबाइल की कॉनटेक्ट लिस्ट हैक कर जानकारों को व्हाट्सएप संदेश भेजकर पैसों की मांग करते हैं। ठग सोशल मीडिया पर उपलब्ध फोटो को अपने फर्जी व्हाट्सएप नंबरों पर प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाकर ठग रहे हैं।
यह सावधानी बरतें
:- अनजान भी अजनबी व्यक्ति को कोई ओटीपी कभी नहीं बताएं।
:- फेसबुक या वॉट्सअप पर किसी के द्वारा भेजे गए लिंक पर बिना पुष्टि क्लिक न करें।
:- किसी के कहने पर कोई एप्प अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं करें।
:- ऑनलाइन सामान खरीदने से पहले उसे देख लेवें, बिना अपने सामान को देखे बिना किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करें।

Home / Balaghat / सावधान! शोसल मीडिया पर फिर सक्रिय हुए ठग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.