scriptभाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री सहित 20 आरोपियों पर मामला दर्ज | Case filed against 20 accused including BJP Yuva Morcha District Gener | Patrika News

भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री सहित 20 आरोपियों पर मामला दर्ज

locationबालाघाटPublished: Jan 27, 2021 08:13:36 pm

Submitted by:

mukesh yadav

कत्लखाने ले जा रहे 138 मवेशियों को पुलिस ने पकड़ा

भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री सहित 20 आरोपियों पर मामला दर्ज

भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री सहित 20 आरोपियों पर मामला दर्ज

लालबर्रा। लालबर्रा के सिवनी मार्ग पर 25 मवेशियों से भरा कंटेनर पकडऩे का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि 24- 25 जनवरी की रात्रि में लालबर्रा पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 138 नग मवेशियों को कत्लखाना जाने से रोका है। जिसमें कुछेक ठेकेदार सहित 20 व्यक्तियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24-25 जनवरी की दरमियानी रात्रि में पुलिस गश्ती के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बेलगांव और बकोड़ा नहर के पास में व अन्य जगह कुछ व्यक्ति मऊ चांगोटोला बाजार से शराब के नशे में धुत होकर खरीदी बिक्री की बिना रसीद व बिना मेडिकल रिपोर्ट रखे बैलों को रस्सी से गाथा बांधकर क्रुरता पूर्वक हांकते हुए कत्लखाने नागपुर लेकर जा रहे है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो 138 नग मवेशियों को बरामद किया गया है। बैलों को हांकते हुए चलते समय एक बैल का पैर टूट चुका है। पुलिस द्वारा पूछताछ में 4 बाइक के दस्तावेज, 138 बैलों की खरीदी. बिक्री की रसीद व बैलों के मेडिकल की रिपोर्ट नहीं दिखा पाए। जिस पर पुलिस ने मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर मौके पर सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिनसे पूछताछ करने पर मऊ बैल बाजार से ठेकेदार पांढरवानी उप ग्राम प्रधान अरविंद पाठक एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोज पारधी, बब्लू इड़पांचे, भागचंद बिसेन, आजाद जायसवाल, तोपसिंह जायसवाल, बंटी जैतवार, मेवा बिसेन, जाहिद, एलेश चमार के 138 नग मवेशियों को कत्लखाने ले जाना सामने आया।
पुलिस ने मौके से कृष्ण कुमार बिसेन, जयपाल चचाने, मनीष टेम्भरे, दिनेश कड़पेति, शुभम बिसेन, पवन पडवार, दिनेश बिसेन, रविशंकर बनवाले, रमेश हटवार, उदल यादव 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 138 नग मवेशी, 10 तुतारी, चार बाइक जब्त कर कुल 20 व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 429, 4, 6, 9 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधि. 11 घ मप्र पशु कु्ररता निवारण अधि. 4, 6 मप्र कृषक परिक्षण अधि एवं 146, 196, 3/181, 39ध् 192 1, 129 ध् 177, 185 एमवी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। वहीं उक्त मवेशियों को पशु चिकित्सक से मुलायिजा करा कर गौशाला वारासिवनी भेजा गया है।
इनका कहना है।
संगठन में अभी सभी दायित्व निष्क्रिय कर दिए गए हैं। अभी आरोप लगे हैं। यदि आरोप सही सिद्ध हो जाते हैं तो निश्चित ही भाजपा संगठन में ऐसे व्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं है।
रमेश भटेरे, जिला अध्यक्ष भाजपा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो