scriptसीबीएसइ दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित | CBSE Class X exam results declared | Patrika News

सीबीएसइ दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित

locationबालाघाटPublished: Jul 15, 2020 08:21:27 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

उत्कृष्ट रहा केन्द्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम

सीबीएसइ दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित

सीबीएसइ दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित

बालाघाट. केन्द्रीय विद्यालय विद्यालय बालाघाट का केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 96.4 प्रतिशत रहा है। इसमें प्रियांशी ठाकरे ने 95.2 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विनायक जायसवाल और गौरी बिसेन ने 95 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से द्धितीय स्थान प्राप्त किया। तानिया शेंडे ने 94.4 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार सादगी बिसेन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। मेघ संजना ने 92.6 प्रतिशत प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय से 83 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 60 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और शेष विद्यार्थियों ने द्वीतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। अन्य 3 विद्यार्थी को पूरक प्राप्त हुई है।
शत-प्रतिशत रहा मलाजखंड विद्यालय का परिणाम
इसी तरह केन्द्रीय विद्यालय मलाजखंड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में विद्यालय के 58 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमेें 55 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, 3 छात्रों को द्वितीय श्रेणी पात्रता प्राप्त हुई है। 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सत्यम राहंगडाले ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की छात्रा देवयानी नागपुरे ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कृति वैद्य ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस तरह विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो