केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया दसवीं, बारहवीं का परीक्षा परिणाम
बालाघाटPublished: May 12, 2023 10:27:20 pm
केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट में 12 वीं में सुदिती रही अव्वल
कक्षा दसवीं में रिया भोयरकर ने पाया प्रथम स्थान


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया दसवीं, बारहवीं का परीक्षा परिणाम
बालाघाट. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 मई को बोर्ड कक्षा बारहवीं व दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा परिणाम के घोषित होने से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट के वाणिज्य संकाय से सुदिती सचदेव 94 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान और कक्षा दसवीं से रिया भोयरकर 95.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। इसके अलावा जिले के निजी विद्यालयों में भी परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया।
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट में कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय में 47 विद्यार्थी, वाणिज्य संकाय में 38 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार बारहवी में 85 विद्यार्थियों में से 78 उत्तीर्ण हुए। इस विद्यालय में बारहवीं का परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय में सिद्धि जैन ने 93.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, केसर आहूजा ने 91.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में कक्षा बारहवीं में गौरांग बिसेन ने 88.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, विप्लव बोरकर ने 86 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, अमुल्या नागदेवे ने 85.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा दसवीं में केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में 80 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। रिया भोयरकर ने 95.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, प्रशीक पटले ने 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, अरनवी राहंगडाले ने 94.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। 80 छात्रों में से 14 छात्रों ने 90 के ऊपर प्रतिशत प्राप्त किए। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके जैन सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया। सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।