scriptसीईओ गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं को कर रहे जागरूक | CEO awaiting voters by reaching village-village | Patrika News

सीईओ गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं को कर रहे जागरूक

locationबालाघाटPublished: Apr 13, 2019 01:04:24 pm

Submitted by:

mukesh yadav

मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश सराठे एक टीम के साथ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

matdata jagrukta

सीईओ गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं को कर रहे जागरूक

कटंगी/तिरोड़ी। जिला निवार्चन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन पर जनपद पंचायत कटंगी मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश सराठे एक टीम के साथ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं। वे ग्रामीण अंचलों मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी चला रहे हैं। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग कर सके। शुक्रवार को उन्होंने बोथवा, तिरोड़ी, खरपडिय़ा, बोलडोंगरी, पौनिया, धनकोसा, चौखंडी, कटेधरा, महदोली में ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान खंड पंचायत अधिकारी केसी राहंगडाले, पंचायत समन्वयक अधिकारी सीबी नागमोते, सचिव मोतीलाल नागेश्वर, राजेश रैकवार, धनराज भूरे, कमलेश ठाकरे, छत्तरलाल अगासे, मिथलेश चौधरी, तपेश गौतम, सुरेंद्र हटवार, ताम्रध्वज पटले, विपिन हरीनखेड़े, टिकेंद्र पटले, भूमिका ढांडे, संगीता ऐड़े, रविन्द्र कोल्हे, रामराज उचबगले, राजेश भटपाई, टीकम कन्नौजे, लालचंद राहंगडाले सहित अन्य जनपद कर्मचारीगण मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो