सीसीएलइ प्रशिक्षण में आयोजित प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप सदन बनी विजेता
जिले में 1 जुलाई से ६ जुलाई तक दो पॉली में व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन (सीसीएलई) प्रशिक्षण सम्पन कराया गया।

बालाघाट. जिले में 1 जुलाई से ६ जुलाई तक दो पॉली में व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन (सीसीएलई) प्रशिक्षण सम्पन कराया गया। जिसका समापन 6 जुलाई को उत्कृष्ट स्कूल सभागार में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र लटारे, राजेन्द्र श्रीवास्तव, कमल पाराशर व समस्त मास्टर्स ट्रेनर प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान प्रशिक्षणार्थी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक लोकनृत्य व गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग सदन बनाकर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर महाराणा प्रताप सदन विजेता बनी।
विजेता सदनों को किया पुरस्कृत
प्रशिक्षण के दौरान चित्रकला, सिलाई, निबंध सहित 6 विधाओं में विजेता सदनों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महाराणा प्रताप सदन, द्वितीय रानी दुर्गावती, तृतीय वीरशिवाजी, चतुर्थ स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई सदन रहे।
इस संबंध मेें कार्यक्रम संयोजन कमल पाराशर ने बताया कि 1 से 3 जुलाई को किरनापुर, खैरलांजी, लांजी, वारासिवनी विकासखंड से 276 प्राचार्य व शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी तरह 4 से 6 जुलाई तक लालबर्रा, कटंगी, बालाघाट विकासखंड के प्राचार्य व शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में नाटक, निबंध प्रतियोगिता एवं लोकगीत, लोकनृत्य के माध्यम से सीसीएलई का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एक स्कूल से प्राचार्य व दो शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज