मतपत्रों का वितरण करने से पहले कर लें जांच, न रहे कोई त्रुटि
कलेक्टर ने की पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा
बालाघाट
Published: June 23, 2022 10:10:08 pm
बालाघाट. जिले में तीन चरणों में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के सुव्यवस्थित संचालन, जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए 23 जून को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी एसडीएम, तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंचायत निर्वाचन के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिपं सीईओ विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र में पंचायत निर्वाचन के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली गई। बैठक में मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए की गई तैयारियों व मतदान दलों के लिए वाहनों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान दलों को दी जाने वाली मतदान सामग्री में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। मतपत्र प्राप्त करने के दौरान एक बार उसकी जांच अवश्य कर लें कि उनमें कोई त्रुटि तो नहीं है और पर्याप्त संख्या में मतपत्र मिले हैं या नहीं। मतदान सामग्री के अतिरिक्त सेट रिजर्व में रखें जाएं और प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर के पास मतदान सामग्री का एक सेट उपलब्ध रखें। इसी प्रकार मतदान दलों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचाने, वापस लाने के लिए जरुरत के अनुसार बसों, अन्य वाहनों की व्यवस्था की जाए। आपात स्थिति के लिए विकासखंड मुख्यालय व क्लस्टर स्तर पर रिजर्व में वाहन रखें जाए। मतदान दलों को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो उन्हें तत्काल सेक्टर ऑफिसर से संपर्क करना है।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा गया कि मतदान के दिन किसी भी केन्द्र पर कानून व्यवस्था की समस्या न आने दें। सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हो, इसके लिए सभी उपाय किए जाएं। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना भी की जाना है। मतगणना के दौरान विशेष सावधानी बरती जाए। मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 25 जून को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी और खैरलांजी के ग्रामों में, द्वितीय चरण में 1 जुलाई को विकासखंड लांजी, किरनापुर व कटंगी के ग्रामों में और तृतीय चरण में 8 जुलाई को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा व बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जाएगा।

Ahmedabad: भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा पर रहेगा 25 हजार से ज्यादा जवानों का पहरा,मतपत्रों का वितरण करने से पहले कर लें जांच, न रहे कोई त्रुटि,Ahmedabad: भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा पर रहेगा 25 हजार से ज्यादा जवानों का पहरा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
