प्रमुख अभियंता पीएचई ने समूह पेयजल योजना का किया निरीक्षण
पेयजल संकटग्रस्त १५ बसाहटों के बारे में ली जानकारी

बालाघाट. प्रदेश में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल और प्रमुख अभियंता केके सोनगरिया द्वारा प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान वे पेयजल स्थिति पर सघन निगरानी रखी जा रहे हंै। इसी के चलते प्रमुख अभियंता केके सोनगरिया का बालाघाट आगमन हुआ। प्रमुख अभियंता के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अमले के साथ बैठक कर पेयजल स्थिति की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री अरूण श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
प्रमुख अभियंता द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी ग्रामों में ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे। आवश्यकतानुसार हैंडपंप में राइजर पाइप बढ़ाकर अथवा सिंगलफेस मोटर पंप स्थापित कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए। ग्राम पंचायतों से समन्वय स्थापित कर नलजल प्रदाय योजना को सतत् चालू रखने के सक्त निर्देश दिए गए। जिले की संभावित पेयजल संकटग्रस्त हो सकने वाली चिन्हित 15 बसाहटों की विशेष रूप से चर्चा की गई। प्रमुख अभियंता के द्वारा कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से सौजन्य भेट कर जिले की पेयजल व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की गई। इसके बाद प्रमुख अभियंता द्वारा विकासखंड लालबर्रा की 101 ग्रामों की समूह योजना का निरीक्षण किया गया। लवादा, पाथरशाही और कंजई की निमार्णधीन आरसीसी उच्च स्तरीय टंकी का अवलोकन किया। इसके बाद ग्राम छिंदलई में इन्टेकवेल और ग्राम जाम में जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। समूह योजना से लाभान्वित हो रहे दूरस्थ आदिवासी ग्राम गनखेड़ा पहुंचकर प्रमुख अभियंता के द्वारा जल प्रदाय की स्थिति का आंकलन किया गया। ग्रामीणों से चर्चा की गई। ग्राम रानीकुठार में भी ग्रामीणों से चर्चा की गई। प्रमुख अभियंता द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समूह योजना के कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाए। प्रमुख अभियंता के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता गौण, अधीक्षण यंत्री मसुलकर और कार्यपालन यंत्री अरूण श्रीवास्तव के साथ समस्त मैदानी अमला मौजूद था।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज