बालाघाट

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का नहीं मिल लाभ-

किसान कर रहे सोलर पंप का इंतजार

बालाघाटMay 26, 2019 / 06:41 pm

mukesh yadav

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का नहीं मिल लाभ-

कटंगी। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए अनुदान राशि जमा कराने के बाद भी योजना का किसानों को लाभ नहीं मिल पाया है। जिले के करीब 150 किसान बीते 8 माह से योजना का लाभ मिलने का इंतजार कर रहे है। लेकिन उर्जा विकास निगम विभाग किसानों को उक्त योजना से वंचित रखे हुए है। जिससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है। कटंगी क्षेत्र के ग्राम गोरेघाट के किसान श्रवण शिवने तथा मंशाराम उचबगले ने बताया कि आवेदन करने के लिए करीब 10 माह बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। विभाग के अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे है।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में किसानों को अनुदान पर सोलर पंप मिलना था। इसके लिए जिले के करीब 150 किसानों ने आवेदन किए है। जिसके चलते आवेदन करते वक्त 5-5 हजार रुपए जमा भी करा दिए है। मगर, इसके बाद अब तक डिमांड ही नहीं आई है। इस कारण किसानों को पंप नहीं मिल पाए है। ऐसे में निगम के खाते में किसानों के करीब 7 लाख रुपए अटके है। किसानों ने बताया कि सोलर पंप की चाहत में उन्होनें अपने साथियों से रुपए उधार लेकर उर्जा विकास निगम को दिए थे। लेकिन अब उन्हें इस बात को बेहद अफसोस हो रहा है। ज्ञात रहे कि सरकार ने बिजली की खपत को कम करने और किसानों का बिजली बिल बचाने के लिए मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना शुरू की थी। इसमें किसानों को 80 से 90 प्रतिशत तक अनुदान में 1 से लेकर 10 हार्स पावर के सोलर पंप दिए जाने है। इस सोलर पंप से किसान रबी सीजन में अपने खेतों की सिंचाई कर सकते है। एक साल पहले 5 हजार रुपए में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को अब तक पंप नहीं मिल सके है।
उल्लेखनीय है कि कंेद्र सरकार की नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्रालय और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना द्वारा दिए अनुदान के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य में कृषि योग्य भूमि की सिंचाई हेतु किसानो को सब्सिडी दर पर सोलर पम्प लगाने के लिए मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत कंेद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सोलर पम्प की स्थापना पर 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना का उद्देश्य जिन स्थानों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है उन क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पम्प उपलब्ध करवाना है। बता दें सोलर पंप से किसान रबी सीजन में 8 से 12 घंटे तक सिंचाई कर सकते है। हालांकि, जिले के मौसम के अनुसार किसान बारिश के चार माह को छोड़कर सोलर पंप से सिंचाई का लाभ ले सकते है।
वर्सन
आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है। हम इस मामले को दिखवाते हैं। इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया का पता कर उचित कदम उठाए जाएंगे।
राजेश त्रिपाठी, कृषि अधिकारी

Home / Balaghat / मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का नहीं मिल लाभ-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.