scriptमहिलाओं व पुरूषों सहित बच्चों ने भाग लेकर जमकर उठाया आनंद | Children, including men and women, have a lot of fun | Patrika News

महिलाओं व पुरूषों सहित बच्चों ने भाग लेकर जमकर उठाया आनंद

locationबालाघाटPublished: Jan 20, 2019 04:30:22 pm

Submitted by:

mukesh yadav

आनंद उत्सव में महिला व बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

aanand utsav

महिलाओं व पुरूषों सहित बच्चों ने भाग लेकर जमकर उठाया आनंद

बालाघाट/उकवा. ग्राम पंचायत उकवा, समनापुर व गुदमा पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में उकवा बस स्टैण्ड के पीछे सूर्या मैदान में आध्यात्मिक विभाग द्वारा आनंद उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद सदस्य सुरेखा बडोले, उकवा सरपंच संजय मर्सकोले, सर्व धर्म सेवा समिति अध्यक्ष जेम्स बारीक, सचिव भजन वलके, रोजगार सहायक प्रीति सहारे, खंड पंचायत अधिकारी मदन रोशन इनवाती, पंच उषा गिरे, नर्मदा नागवंशी, एडलीना बाघ शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मागांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आनंद उत्सव में ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों सहित बच्चों ने भाग लेकर जमकर आनंद उठाया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें १०० मीटर, २०० मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, रस्साकसी में महिलाओं व बच्चों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व प्लेट एवं थाली का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
औपचारिकता में निपटा कार्यक्रम
गौरतलब हो कि कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा तीनों पंचायत को 5000-५००० रुपए राशि स्वीकृत की गई थी। जिसमें सामूहिक रूप से तीनों पंचायतों के द्वारा आनंद उत्सव आयोजित किया गया। लेकिन गुदमा व समनापुर के सरपंच व पंच कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। इतनी राशि मिलने के बावजूद कार्यक्रम काफी कम खर्च में निपटाकर औपचारिकता पूरी की गई। विजेता प्रतिभागियों को स्टील की छोटी प्लेट दी गई। उपस्थितजनों को पोहा जलेबी बांटकर कार्यक्रम संपन्न कर लिया गया। ग्राम पंचायत समनापुर अंतर्गत ६ स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई। गुदमा पंचायत से मात्र ४ महिलाएं व उकवा से एक स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो