दो वर्ष बाद हुई दसवीं की ऑफलाइन परीक्षा
हिंदी विषय के पर्चे में ११७३ छात्र-छात्राएं रहे अनुपस्थित
१३२ केन्द्रों में आयोजित की गई थी परीक्षा
बालाघाट
Updated: February 18, 2022 09:45:17 pm
बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा हिंदी विषय के साथ शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। इस परीक्षा के लिए जिले में 132 केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें नियमित व स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं में २६६२३ विद्यार्थियों ने पर्चा हल किया। वहीं ११७३ विद्यार्थी अनुपस्थित थे। इस परीक्षा के लिए जिले से 27 हजार 763 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में कोरोना संक्रमण के चलते पांच प्रश्न पत्र ही हो पाए थे कि लॉकडाउन लग गया था। वर्ष 2020-21 में शासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर छहमाही, त्रैमासिक और प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर बच्चों को अंक देकर पास कर दिया था। जिसकों लेकर कुछ विद्यार्थी खुश नजर आए थे तो कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं होने के कारण मायूस हो गए थे। उनका कहना था कि बोर्ड परीक्षा हो जाती तो वे जिस तरह से तैयारी की थी। उस आधार पर उनके प्रतिशत और अधिक बढ़ सकते थे। जिसके चलते वे न खुश नजर आए। लेकिन 2021-22 की बोर्ड परीक्षा शुरू होने से छात्र-छात्राओं में जहां परीक्षा को लेकर उत्साहित नजर आए। वहीं दूसरी ओर पहले दिन हुए हिंदी प्रश्न पत्र को लेकर भी छात्र-छात्राएं खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते ऑफलाइन कक्षा नहीं लग पाई थी और ऑनलाइन कक्षा चल रही थी। जिसके चलते कुछ पढ़ाई पहले प्रभावित हुई और कुछ पढ़ाई परीक्षा के पहले कोरोना के चलते स्कूल बंद हुए जिससे भी पढ़ाई प्रभावित हुई है। लेकिन पहले प्रश्न पत्र को लेकर विद्यार्थी संतुष्ट नजर आए।
उडऩदस्ता दल ने किया केन्द्रों का निरीक्षण
बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में बनाए गए उडऩदस्ता टीम द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिससे की परीक्षा में नकल पर रोक लगाई जाए जा सकें। इसके अलावा कोई भी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसे भी उडऩदस्ता दल द्वारा हल किया जा सकें।
कलेक्टर ने किया उकवा केन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने शुक्रवार को उकवा के 10 वीं बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों में पहुंचे और बोर्ड परीक्षा के संचालन को देखा। 18 फरवरी को 10 वीं कक्षा का हिंदी विषय का प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों द्वारा हल किया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से जानकारी ली कि परीक्षा कक्ष में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई वे इसी स्कूल में पदस्थ है या अन्य स्कूल में पदस्थ है। इस पर केन्द्राध्यक्षों द्वारा बताया गया कि बोर्ड परीक्षा में स्थानीय स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। बोर्ड परीक्षा के लिए संकुल के अन्य प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि वे परीक्षा में किसी भी तरह से नकल न होने दें और परीक्षा के दौरान सर्तकता एवं सख्ती बरतें। उकवा के दोनों केन्द्रों में ८-८ परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इन परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति का कारण उनका बाहर चले जाना बताया गया।
बिरसा केन्द्र में सात विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
शुक्रवार से दसवीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो गई है। बिरसा उत्कृष्ट विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है केंद्राध्यक्ष प्राचार्य एनके वैद्य ने बताया कि इस सेंटर में बिरसा तहसील के 5 विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा, मॉडल विद्यालय बिरसा, मोंटफोर्ट विद्यालय और मदर टेरेसा इन 5 विद्यालयों से 353 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिसमें हिंदी के प्रथम प्रश्न पत्र में 346 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। जबकि 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज प्रथम दिन बीआरसी हेमंत राणा और नायब तहसीलदार दीक्षा वासनिक द्वारा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। परीक्षा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक ली जा रही है। परीक्षा केंद्र के सहायक केंद्र अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, लिपिकीय कार्य केएल गुर्दे द्वारा किया जा रहा है। केंद्र केंद्र में परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही है।

दो वर्ष बाद हुई दसवीं की ऑफलाइन परीक्षा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
